Advertisement

अहमदाबाद के बाद अब जामनगर के अस्पताल में लगी आग, ICU वार्ड राख

इस घटना में आईसीयू वार्ड के सभी उपकरण जल गए, लेकिन स्टाफ और तीमारदारों की तत्परता से सभी मरीजों की जान बच गई. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक आईसीयू में रखे उपकरणों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.

जीजी हॉस्पिटल के आईसीयू में लगी आग जीजी हॉस्पिटल के आईसीयू में लगी आग
गोपी घांघर
  • जामनगर,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST
  • आईसीयू वार्ड से सुरक्षित निकाले गए 15 मरीज
  • वेंटिलेटर पर थे 9, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 6 मरीज
  • दोपहर के समय हुई घटना, सबकुछ जलकर रखा

गुजरात के जामनगर में एक अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में आग लग गई. मंगलवार को हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के समय अस्पताल के आईसीयू में उपचार के लिए भर्ती 15 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटना जामनगर के गुरू गोविंद सिंह अस्पताल (जीजी हॉस्पिटल) की है.

बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर आईसीयू में अचानक आग लग गई. दोपहर का समय था, इसलिए हॉस्पिटल के स्टाफ भी आईसीयू में थे. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल के स्टाफ और मरीजों के तीमारदारों ने सभी मरीजों को आईसीयू से बाहर निकालना शुरू कर दिया. इससे पहले कि आग की लपटें विकराल रूप ले पातीं, सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

Advertisement
मरीजों को बाहर निकालते तीमारदार

इस घटना में आईसीयू वार्ड के सभी उपकरण जल गए, लेकिन स्टाफ और तीमारदारों की तत्परता से सभी मरीजों की जान बच गई. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक आईसीयू में रखे उपकरणों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. अस्पताल की ओर से बताया गया है कि आईसीयू में रखे उपकरणों के कारण आग तेजी से फैली. मरीजों को आईसीयू वार्ड से बाहर निकाल कर आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली.

अहमदाबाद: कोरोना हॉस्पिटल में आग, 8 मरीजों की मौत

सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो टीम ने 15 से 20 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि आग की घटना के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट और वेंटिलेटर पर रखे गए कई मरीजों की तबीयत बिगड़ गई. ऐसे मरीजों को तत्काल दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई. अस्पताल प्रशासन की मानें तो नौ मरीज वेंटिलेटर और छह मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे.

Advertisement

बता दें कि चंद रोज पहले ही अहमदाबाद के कोरोना अस्पताल में आग लग गई थी. इस घटना में कोरोना से संक्रमित आठ मरीजों की मौत हो गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement