Advertisement

गुजरात: सूरत के स्पा में लगी भीषण आग, झुलसकर दो महिलाओं ने तोड़ा दम

गुजरात में सूरत के सिटी लाइट इलाके के जिम और स्पा में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.

सूरत के सिटी लाइट इलाके के स्पा में लगी आग सूरत के सिटी लाइट इलाके के स्पा में लगी आग
ब्रिजेश दोशी
  • सूरत,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

गुजरात में सूरत के सिटी लाइट इलाके के जिम और स्पा में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस वक्त जिम में बने स्पा में 5 लोग थे. तीन लोग निकल गए पर दो महिलाएं नहीं निकल पाई और उनकी मौत हो गई है. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. दमकल विभाग के अधिकारी कृष्णा ने बताया कि आग लगने के समय स्पा में कई लोग मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मृतक महिलाओं की पहचान की जा रही है. सूचना मिलने पर स्थानीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement