Advertisement

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीजी वंजारा के रोड शो में हवा में फायरिंग

वंजारा के स्वागत कार्यक्रम हमेशा विवादों में रहते हैं. इससे पहले सूरत में रखे गए स्वागत कार्यक्रम में वंजारा ने सरदार पटेल कि प्रतिमा को सूत के धागे में पेन और बंदूक पहनाई थी. जिसका पाटीदारों के जरिए काफी विरोध किया गया था.

डीजी वंजारा डीजी वंजारा
सना जैदी/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 30 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीजी वंजारा आए दिन किसी ना किसी बात पर खबरों में रहते हैं. इस बार वंजारा अपने गुजरात के पाटन में हुए रोड शो कि वजह से खबरों में हैं.

दो राउंड फायरिंग हुई
दरअसल वंजारा के जेल से छुटने की खुशी में गुजरात के अलग-अलग शहरों में उनका स्वागत कार्यक्रम रखा जा रहा है. जिसके तहत इस बार पाटन में रोड शो रखा गया था. गाड़ी में वंजारा सवार थे. लोग उनका स्वागत कर रहे थे. उसी बीच एक शख्स उस गाड़ी पर चढ़ गया जिसमें वंजारा बैठे थे. उसने अपने पास रखी बंदूक से दो राउंड फायरिंग की.

Advertisement

हालांकि फायरिंग हवा में की गई थी. जो रोड शो कवर कर रहे मीडिया के कैमरे में कैद हो गई. वंजारा के स्वागत कार्यक्रम हमेशा विवादों में रहते हैं. इससे पहले सूरत में रखे गए स्वागत कार्यक्रम में वंजारा ने सरदार पटेल की प्रतिमा को सूत के धागे में पेन और बंदूक पहनाई थी. जिसका पाटीदारों के जरिए काफी विरोध किया गया था. बाद में वंजारा ने भी इस मामले पर सफाई दी थी.

वंजारा के रोड शो में हुई इस फायरिंग में अब देखना काफी दिलचस्प है कि पुलिस क्या कदम उठाती है. क्योंकि इस रोड शो में वंजारा भी मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement