Advertisement

लोकसंगीत में पैसों के साथ गोलियों की भी बारिश, वीडियो वायरल

शादी का ये कार्यक्रम जूनागढ़ के पास खलिलपुर रोड पर पार्टी प्लॉट में आयोजित किया गया था. शादी से पहले आयोजित किया गया लोकसंगीत के कार्यक्रम का ये वीडियो 15 से 20 दिन पुराना बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फायरिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल फायरिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल
परमीता शर्मा/गोपी घांघर
  • जूनागढ़ ,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लोकसंगीत कार्यक्रम के दौरान कई राउंड फायरिंग होते हुए नजर आ रही है. ये वीडियो गुजरात के जूनागढ़ की एक शादी का है. शादी से पहले आयोजित किए गए लोकसंगीत के कार्यक्रम में लाखों के नोट उड़ाये गए, साथ ही इस लोकसंगीत में 30 से भी ज्यादा राउंड फायरिंग की गईं. बताया जा रहा है कि ये शादी जूनागढ़ के क्षत्रिय परिवार में थी.

Advertisement

शादी का ये कार्यक्रम जूनागढ़ के पास खलिलपुर रोड पर पार्टी प्लॉट में आयोजित किया गया था. शादी से पहले आयोजित किया गया लोकसंगीत के कार्यक्रम का ये वीडियो 15 से 20 दिन पुराना बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरहा यहां शादी में फायरिंग की है.

इस पूरे मामले में पुलिस ने हवा में फायरिंग करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी समारोह के दौरान फायरिंग हुई हो, पहले भी कई बार इस तरह की खबरें आती रही हैं जब किसी समारोह के दौरान फायरिंग से किसी की मौत हुई हो या कोई घायल हुआ हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement