Advertisement

पांच दिन का नवजात 4 बच्चों को दे गया नई जिंदगी, ब्रेनडेड होने पर माता-पिता ने डोनेट किए ऑर्गन

गुजरात के सूरत में पांच दिन के नवजात बच्चे के अंगदान से चार बच्चों को नई जिंदगी मिली है. दरअसल, डॉक्टरों ने नवजात को ब्रेनडेड घोषित कर दिया था. इसके बाद बच्चे के माता-पिता ने बच्चे के अंगदान करने का फैसला लिया.

पांच दिन का नवजात दूसरों को दे गया नई जिंदगी. पांच दिन का नवजात दूसरों को दे गया नई जिंदगी.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

सूरत के निजी अस्पताल में एक नवजात ब्रेन डेड हो गया. इसके बाद नवजात के माता-पिता ने बच्चे के अंगों को दान करने का फैसला लिया. जीवनदीप ऑर्गन डोनेशन फाउंडेशन माध्यम से 5 दिन के नवजात के अंगों का दान कराया गया है. विश्व में जन्म लेने के कुछ ही घंटों में अंगदान करने वाले बच्चों में भारत का ये पहला और विश्व में दूसरा मामला है. बच्चे के अंगों को संबंधित अस्पतालों को भेज दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, सूरत के वालक पाटिया इलाके के गीतांजलि रो हाउस में रहने वाले हर्ष भाई संघानी के घर में 13 अक्टूबर की दोपहर एक बच्चे ने जन्म लिया था. बच्चा नवजात के चाचा व्रज संघानी ने बताया कि जन्म के बाद से ही बच्चे के शरीर में हलचल नहीं थी. वो रोया भी नहीं था.

केयर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को वेंटिलेटर पर रखना पड़ेगा. वेंटिलेटर पर रखने के बाद भी रिकवरी नहीं हो सकी. बच्चा ब्रेनडेड हो गया था. यह जानकर हमारा पूरा परिवार बेहद दुखी था. फिर डॉक्टर ने बताया कि ब्रेनडेड बच्चे के ऑर्गन डोनेट कर सकते हैं. इसके बाद बच्चे की दादी और परिवार के लोगों ने नवजात के ऑर्गन डोनेट करने का निर्णय लिया. अंगदान करने से हम किसी को नया जीवन दे सकते हैं.

पांच दिन के नवजात का इलाज करने वाले पीडियाट्रिक डॉ. अतुल सेलडिया की देखदेख में इलाज किया गया था. बच्चे को बचाने के लिए 72 घंटे तक जांच पड़ताल की गई, लेकिन सफल नहीं हुए. इसके बाद बच्चे को ब्रेनडेड घोषित किया गया था. 

Advertisement

डॉक्टर ने परिजनों को ऑर्गन डोनेट करने के बारे में बताया था

डॉक्टर ने बच्चे के परिजनों को अंगदान के बारे में बताया था तो परिजन तैयार हो गए. पांच दिन के बच्चे के अंगदान से अन्य पांच से छह बच्चों को जीवनदान मिल सकता है. ब्रेन के फंक्शन को खून न मिलना, ऑक्सीजन न मिलना या इंफेक्शन होने से बच्चा कोमा में चला जाता है.

बच्चे के ऑर्गन डोनेशन के बारे में डॉक्टर ने जीवनदीप ऑर्गन डोनेशन फाउंडेशन के पीएम गोंडलिया और विपुल तलाविया को बताया. इसके बाद बच्चे के ऑर्गन डोनेट किए गए.

'भारत में इस तरह का पहला और विश्व में दूसरा मामला'

संस्था के विपुल तलाविया ने कहा कि पांच दिन के बच्चे का अंगदान हुआ, ये भारत में पहला है और विश्व में दूसरा मामला है. नवजात के परिवार में उसकी दादी पहले ब्रेनडेड को लेकर बताया था. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार को ब्रेनडेड की जानकारी दी और समझाया था कि हमारे घर खुशी आने वाली थी, वो नहीं आई तो अब दूसरों को खुशी दे सकते हैं.

विपुल तलाविया ने बताया कि नवजात की दो किडनी, लीवर, आंखें और स्पीलन का अंगदान करवा कर चार अन्य बच्चों को जीवनदान दिया है. दान में मिलीं दोनों किडनी और स्पलीन IKRDC अहमदाबाद, लीवर दिल्ली के ILDS हॉस्पिटल और आंखें सूरत की लोक दृष्टि चक्षु बैंक को दी गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement