Advertisement

गुजरात में डेढ़ करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद, मेफेड्रोन के साथ 5 लोग गिरफ्तार

गुजरात के सूरत में पुलिस ने ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी है जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है. पुलिस ने इस नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. हजीरा-सायन रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों, तामिर शेख (20) और शाहिद दीवान (19), के पास से 974 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है.

सांकेतिक तस्वीर है सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • सूरत,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

गुजरात के सूरत में पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग मामलों में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत का ड्रग्स बरामद किया है. मेफेड्रोन (मादक पदार्थ) के साथ पांच लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

सूरत सिटी क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान, हजीरा-सायन रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों, तामिर शेख (20) और शाहिद दीवान (19), के पास से 974 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Advertisement

जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दोनों भागने का प्रयास करते हुए एक खेत में छिप गए. लगभग छह घंटे तक चले कॉम्बिंग ऑपरेशन के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

संबंधित मामले में, तीन अन्य लोगों को 554 ग्राम मेफेड्रोन के साथ पकड़ा गया, जिसकी कीमत 55 लाख रुपये बताई गई है. यह मादक पदार्थ मुंबई से लाया गया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इर्फाखान पठान, मोहम्मद रफीक और असफाक कुरैशी के रूप में की है.

इन सभी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों की इस तस्करी के नेटवर्क की जांच जारी है. अधिकारी ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे नशीले पदार्थों की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

Advertisement


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement