Advertisement

कच्छ: नर्मदा नहर में डूबने से एक परिवार के पांच लोगों की मौत

गुजरात में नर्मदा नहर में सोमवार को दो दंपती और एक किशोरी समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. कच्छ के गुंडाला गांव के पास शाम करीब सात बजे यह हादसा हुआ. कई घंटों तक चले ऑपरेशन के बाद देर रात पुलिस ने सभी के शव बरामद कर लिए.

कच्छ के गुंडाला गांव के पास शाम को हुआ हादसा (फोटो ANI) कच्छ के गुंडाला गांव के पास शाम को हुआ हादसा (फोटो ANI)
aajtak.in
  • भुज,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:37 AM IST

गुजरात के कच्छ जिले में नर्मदा नहर में सोमवार को पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य थे. कच्छ वेस्ट के एसपी सौरभ सिंह ने बताया कि घटना प्रागपुर थाना क्षेत्र के गुंदला गांव के पास शाम सात बजे हुई. 

उन्होंने बताया कि पांचों लोग नहर के किनारे थे. तभी उनमें से एक महिला नहर का पानी लेने चली गई. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरी. उसे डूबता देख बाकी लोग उसे बचाने दौड़े और एक-एक कर सभी पानी में डूब गए. 

Advertisement

लोगों की हादसे की सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में बचाव दल बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन में काफी परेशानी आयी. हालांकि कई घंटे की मशक्कत के बाद सभी के शव पुलिस ने बरामद कर लिए. पुलिस ने बताया कि हादसे दो विवाहित जोड़ों और एक किशोरी की जान चली गई है. फिलहाल पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement