Advertisement

दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी ट्रेन के खाने में निकली मक्खी, पैसेंजर ने वीडियो शेयर कर रेलवे से की शिकायत

दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद जा रही राजधानी ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक यात्री ने रिकॉर्ड किया. यात्री का कहना है कि ट्रेन में जो खाना दिया गया, उसमें मक्खी निकली है. इस मामले की शिकायत वीडियो शेयर करने के साथ ही रेलवे के सोशल मीडिया को टैग करते हुए की है.

मामले की जानकारी देता यात्री. (Video Grab) मामले की जानकारी देता यात्री. (Video Grab)
हेताली शाह
  • खेड़ा-आणंद,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

दिल्ली से अहमदाबाद आ रही राजधानी ट्रेन (Delhi Ahmedabad Rajdhani) में सफर कर रहे एक यात्री के खाने में मक्खी पड़ी हुई थी. यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल, ट्रेन में अहमदाबाद का रहने वाला यात्री दिल्ली से आ रहा था. यात्री ने जब खाने में मक्खी निकलने की शिकायत रेलवे प्रशासन से की तो उसकी बात अनसुनी कर दी गई. इसके बाद पैसेंजर ने मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के रहने वाले प्रदीप कुमार झा राजधानी एक्सप्रेस के बी-10 कोच के सीट नंबर 48 पर यात्रा कर रहे थे. प्रदीप कुमार 9 अप्रैल को दिल्ली से अहमदाबाद के लिए ट्रेन में सवार हुए. ट्रेन में रात को 9 बजे खाना दिया गया. उन्हें खाने में दाल, चावल, सब्जी और रोटी दी गई थी. इस दौरान चावल में मक्खी देखकर वह परेशान हो गए.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: सावधान! रेलवे के खाने में कील और कीड़े, CAG की रिपोर्ट से हड़कंप

इसके  बाद मामले की शिकायत ट्रेन में उपस्थित संचालक से की. वहां से जवाब मिला कि आप शिकायत बुक में लिख दीजिए. खाने में मक्खी निकलने से नाराज यात्री ने इसका वीडियो बना लिया और आईआरसीटीसी के सोशल मीडिया पर वीडियो भेजकर शिकायत की है.

Advertisement

इस घटना के बाद कोच में मौजूद अन्य कई लोगों ने भी खाना नहीं खाया. इस मामले को लेकर लोगों का कहना है कि आईआरसीटीसी द्वारा भारी भरकम खाने का बिल वसूलने के बाद भी इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement