Advertisement

अहमदाबाद में पहली बार पेट्रोल 100 के पार, अनाज और सब्जी के दाम भी आसमान में

पेट्रोल के अलावा एलपीजी सिलेंडर पर बढ़े दामों ने आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने महंगाई को त्योहार पर फेस्टीवल ऑफर बताया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST
  • फिर बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम
  • अहमदाबाद में पहली बार 100 के पार पहुंचा पेट्रोल

 त्योहारों से पहले देश के बाकी राज्यों की तरह गुजरात के लोगों को बड़ा झटका लगा है. यहां अहमदाबाद समेत कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं.  पेट्रोल के दाम में आज हुई बढ़ोतरी के बाद अहमदाबाद में कीमतें 100.13 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई हैं. यहां पिछले 3 दिनों में  पेट्रोल के दाम में करीब 1 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisement

पेट्रोल के अलावा एलपीजी सिलेंडर पर बढ़े दामों ने आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने महंगाई को त्योहार पर फेस्टीवल ऑफर बताया. 

सब्जी-तेल के दाम भी बढ़ रहे

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के चलते महंगाई भी तेजी से बढ़ रही है. जानकारों का मानना है कि ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी के चलते ही सब्जी, फल, तेल आदि के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अहमदाबाद समेत गुजरात के अन्य शहरों में सब्जी के दाम आसमान छू रह हैं. 

एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस साल 17 अगस्त से 6 अक्टूबर के बीच में घरेलू गैस सिलेंडर 65 रुपये महंगा हो चुका है, जबकि इसी साल के पहले दस महीने में सिलेंडर की महंगाई में 205 रुपये का इजाफा हुआ है. 

Advertisement

अहमदाबाद की रहने वाली तेजल पटेल का कहना है कि कोरोना के चलते कमाई में कटोती हुई, सैलरी भी कट कर मिल रही है. ऐसे में महंगाई बड़ी समस्या बनती जा रही है. हमारे सामने चुनौती है कि कैसे इतने पैसों में घर कैसे चलाया जाए.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement