Advertisement

'पार्टी टिकट देगी तो...', गुजरात चुनाव से पहले बोले पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अपने पूरे परिवार के साथ शक्तिपीठ अंबाजी में दर्शन के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उनसे अगामी गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी सवाल किया गया था.

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव को अब कुछ वक्त ही बचा है. ऐसे में राजनीति का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. चर्चा है कि राज्य में इस बार बीजेपी को अपने सीनियर नेता की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. इस बीच शनिवार को गुजरात के अंबाजी में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का बयान भी सामने आया है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि अगर पार्टी टिकट देगी तो वो जरूर चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

दरअसल, विजय रुपाणी अपने पूरे परिवार के साथ शक्तिपीठ अंबाजी में दर्शन के लिए पहुंचे थे. यहां पर दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उनसे जब चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर पार्टी टिकट देगी तो वो जरूर चुनाव लड़ेंगे. अगर नहीं देगी तो बतौर कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी को जिताने के लिए काम करेंगे. 

गौरतलब है कि बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उनकी कैबिनेट को महज 24 घंटे के अदंर ही बदलने का फैसला लिया गया था. जब विजय रुपानी को बतौर सीएम हटाया गया तो चर्चा थी कि उन्हें जल्द ही सगंठन में बड़ा स्थान दिया जाएगा. लेकिन करीब एक साल होने के बाद भी उन्हें संगठन में कोई अहम पद नहीं दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement