Advertisement

वैन और ट्रक में भीषण टक्कर, चार महिलाओं की मौत, 16 घायल... पितृ तर्पण के लिए जा रहे थे सोमनाथ

गुजरात के सुरेंद्रनगर में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें चार महिलाओं की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा चोटिला के पास हुआ. यहां पिकअप वैन सोमनाथ जा रही थी, तभी ट्रक से टकरा गई. हादसे के पीछे ट्रक चालक की लापरवाही बताई जा रही है, जिसने अचानक ट्रक मोड़ लिया था.

हादसे में 4 महिलाओं की मौत. (Representational image) हादसे में 4 महिलाओं की मौत. (Representational image)
aajtak.in
  • सुरेंद्रनगर,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

गुजरात के सुरेन्द्रनगर में एक पिकअप वैन ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह घटना चोटिला के पास रात करीब 10:30 बजे हुई. यहां पिकअप वैन में 20 यात्री सवार थे. यह लोग सोमनाथ जा रहे थे, जहां यह पूर्वजों के लिए पितृ तर्पण अनुष्ठान होना था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, 5 की मौत-15 घायल

पुलिस इंस्पेक्टर आई बी वाल्वी ने बताया कि मृतकों की पहचान 72 वर्षीय मगजीबेन रेठारिया, 60 वर्षीय गलालबेन रेठारिया, 65 वर्षीय मंजूबेन रेठारिया और 68 वर्षीय गौरीबेन रेठारिया के रूप में हुई है. ये सभी आपस में रिश्तेदार थीं. दुर्घटना में घायल 16 यात्रियों को इलाज के लिए राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. चालक ने सड़क पर सावधानी न बरतते हुए अचानक से मोड़ लिया, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई. इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया. पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया. हादसे के शिकार हुए लोग पितृ तर्पण के लिए सोमनाथ जा रहे थे. घटना जो 16 लोग घायल हुए हैं, उन्हें राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement