
गुजरात के बनासकांठा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक छात्रा को ब्लैकमेल कर कई लड़कों ने उसके साथ रेप किया. लड़की की उसके ही कॉलेज में आने वाले विशाल के साथ जान पहचान हुई और फिर इंस्टाग्राम पर दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई. दोनों के बीच मुलाकातें होने लगीं. इस दौरान विशाल ने धोखे से उसका नग्न वीडियो बना लिया था.
इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर विशाल ने लड़की को उसके एक दोस्त के पास भेजा. आरोप है कि पहले दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर अलग-अलग 5 लोगों ने नग्न वीडियो के नाम पर ब्लेकमेल करके उसका रेप किया.पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने विशाल समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.शिकायत के आधार पर पीड़िता की मेडीकल जांच के साथ आरोपियों को पकड़ने कि लिए टीमें बनाई गई हैं.
पीड़िता के साथ सबसे पहले संपर्क विशाल ने किया था जो उसे एक होटल में नाश्ता करवाने ले गया था. वहां पर नाश्ता गिरने से पीड़िता के कपडे गंदे हुए तो उसे साफ करने वह रुम के बाथरुम में गई. जब वह कपड़े बदल रही थी तो विशाल ने उसका वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर उसे अलग अलग दोस्तो के साथ शारीरीक संबंध बनाने पर मजबूर किया.
छात्रा से रेप के आरोपियों में राहुल, दीपक, शुभम, आशीष और जिगर शामिल हैं. सभी ने नग्न वीडियो के नाम पर अलग-अलग समय पर पीड़िता को ब्लेकमेल करके दुष्कर्म किया. नवंबर 2023 से शुरु हुआ यह सिलसिला फरवरी 2025 तक नहीं रुका तो थक हार कर पीड़िता ने 6 दोस्तों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.