Advertisement

गाम्बिया डेलिगेशन ने गुजरात यूनिवर्सिटी का किया दौरा, छात्रों से की मुलाकात

गुजरात यूनिवर्सिटी (GU) के एनआरआई हॉस्टल में घुसकर मारपीट की घटना के बाद मंगलवार को गाम्बिया देश के डेलिगेशन ने यूनिवर्सिटी का दौरा किया. जहां उन्होंने अपने देश के छात्रों से मुलाकात की है.

गाम्बिया के डेलिगेशन ने गुजरात यूनिवर्सिटी का किया दौरा. गाम्बिया के डेलिगेशन ने गुजरात यूनिवर्सिटी का किया दौरा.
अतुल तिवारी
  • अहदाबाद,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी (GU) के एनआरआई हॉस्टल में घुसकर मारपीट की घटना के बाद गाम्बिया देश के डेलिगेशन यूनिवर्सिटी का दौरा करने पहुंची हैं, जहां उन्होंने अपने देश के छात्रों से मुलाकात की है.


गाम्बिया के डेलिगेशन के गुजरात यूनिवर्सिटी पहुंचने के बारे में कुलपति ने बताया कि गाम्बिया देश के डीसीएम फर्स्ट सेक्रेटरी यूनिवर्सिटी पहुंचे, जहां उन्होंने के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है. छात्रों से मुलाकात के बाद उनकी सुरक्षा के बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन से जानकारी ली है.

Advertisement

'प्रशासन से बातचीत से संतुष्ट गाम्बिया डेलिगेशन'

उन्होंने आगे कहा कि छात्रों और यूनिवर्सिटी प्रशासन से बातचीत के बाद वो संतुष्ट हैं. गुजरात यूनिवर्सिटी की तरफ से किसी भी विदेशी विद्यार्थी को लेकर कोई शिकायत नहीं की गई है. यूनिवर्सिटी के होस्टल में 70 से अधिक विदेशी विद्यार्थी रहते है, जिसमें गाम्बिया के 26 विद्यार्थी शामिल हैं. बता जा रहा है कि आने वाले शुक्रवार तक अफगानिस्तान के कांस्युअल भी गुजरात यूनिवर्सिटी का दौरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नमाज पढ़ने को लेकर गुजरात यूनिवर्सिटी में बवाल, विदेशी छात्रों के साथ मारपीट और तोड़फोड़

गुजरात यूनिवर्सिटी (GU) के एनआरआई हॉस्टल में घुसकर मारपीट की घटना के बाद छात्रों के लिए नये नियम बनाए गए हैं. यूनिवर्सिटी ने सोमवार को नये NRI हॉस्टल में विदेशी छात्रों को कमरे आवंटित करने को लेकर गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन के अनुसार कैंपस में रैग‍िंग को  वर्जित करने समेत नशीली दवाएं, शराब के सेवन की अनुमत‍ि नहीं हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पब्लिक प्लेस पर निजी, धार्मिक या बाहरी गतिविधि से बचें! नमाज पर बवाल के बाद गुजरात यूनिवर्सिटी ने बनाए ये नियम

यूनिवर्सिटी ने तरफ से रात में दर्ज कराई FIR

वहीं, इस घटना को लेकर गुजरात यूनिवर्सिटी के कुलपति नीरजा गुप्ता ने कहा, 'अलग-अलग धर्म के कई देश के बच्चे गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं. शनिवार की रात को विदेशी छात्र और बाहर के कुछ लोगो के बीच संघर्ष हुआ जिसमें उन्हें चोट भी आई है.'

यह भी पढ़ें: गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट में दो गिरफ्तार, विदेश मंत्रालय का भी आया बयान

कुलपति ने कहा, यूनिवर्सिटी की तरफ से रात में ही FIR दर्ज करवा दी गई थी और सरकार की तरफ से भी कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. पुलिस ने गंभीरता से पूरे मामले में जांच की है, यूनिवर्सिटी की तरफ से जो भी जरूरी कार्रवाई होगी वो हम करेंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि हमला किसने किया ये स्पष्ट रूप से कहना मुश्किल है, पुलिस जांच कर रही है. ये सिर्फ नमाज का मामला नहीं था, पूरी सिक्योरिटी का मामला है. कुलपति से जब छात्रों के फिर से नमाज पढ़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ये एक कल्चरल ओरिएंटेशन का मामला है, संस्कृति के मुताबिक़ उनके साथ बैठकर बात करेंगे, कैंपस के नियमानुसार उन्हें अनुमति देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement