Advertisement

कच्छ: 490 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 18 वर्षीय लड़की को 34 घंटे बाद बाहर निकाला, हुई मौत

कच्छ के भुज में 22 वर्षीय लड़की 560 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. 34 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला. लड़की बेहोश थी और उसका शरीर सूज गया था. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भेजा गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

33 घंटे के बाद बोरवेल से निकली लड़की 33 घंटे के बाद बोरवेल से निकली लड़की
कौशिक कांठेचा
  • कच्छ,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

कच्छ जिले के भुज तालुका के कंढेराई गांव में 22 वर्षीय एक लड़की 560 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. इस घटना के बाद जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, सेना, बीएसएफ, पुलिस और दमकल विभाग समेत कई एजेंसियों ने मिलकर 33 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लड़की को बाहर निकाला और उसे अस्पताल भेजा. जांच डॉक्टरों ने जांच बाद उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

सोमवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे राजस्थान के प्रवासी मजदूर परिवार की यह लड़की बोरवेल में गिर गई थी. बोरवेल की गहराई 540 फीट थी और वह 490 फीट पर जाकर फंस गई. बोरवेल का व्यास केवल एक फुट था, जिससे बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया.

बोरवेल से निकली 22 वर्षीय लड़की

जिला प्रशासन ने सबसे पहले कैमरे की मदद से लड़की की उपस्थिति की पुष्टि की. इसके बाद एनडीआरएफ, बीएसएफ, दमकल सेवा और स्थानीय टीमों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीमों ने कड़ी मेहनत करते हुए लड़की को बोरवेल से बाहर निकाला.

बचाव के समय लड़की बेहोश थी. उसे तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से भुज अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी विकास सुंडा ने लड़की की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि 34 घंटे की मशक्कत के बाद उसे बोरवेल से निकाला गया था. अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है, ताकि सारी जानकारी सामने आ जाए. 

Advertisement

33 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

बता दें कि, राजस्थान के कोटपूतली में कुछ दिन पहले ही 150 फीट गहरे बोरवेल में तीन साल की बच्ची गिर गई थी. जिसे 10वें दिन बाहर निकाला गया था. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement