Advertisement

गुजरातः सरकार का ऐलान- प्राइवेट लैब में अब 800 रुपये में कोरोना टेस्ट

गुजरात में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच मंगलवार को राज्य सरकार ने टेस्ट को लेकर बड़ी घोषणा की. उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने ने कोरोना टेस्ट के दाम घटाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात में कोरोना के लिए प्राइवेट लैब में होने वाले टेस्ट की तादाद पिछले कुछ दिनों से काफी बढ़ गई है. लिहाजा, आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए लैब अब 1200 रुपये के बजाय 800 रुपये लेंगे.

अस्पताल में स्थिति का जायजा लेते गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल अस्पताल में स्थिति का जायजा लेते गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST
  • पहले प्राइवेट लैब में 1200 में होता था टेस्ट
  • सरकारी अस्पताल में भी हो रहा कोरोना टेस्ट
  • किडनी अस्पातल में 400 बेड कोविड मरीजों के लिए

गुजरात में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच मंगलवार को राज्य सरकार ने टेस्ट को लेकर बड़ी घोषणा की. उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कोरोना टेस्ट के दाम घटाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात में कोरोना के लिए प्राइवेट लैब में होने वाले टेस्ट की तादाद पिछले कुछ दिनों से काफी बढ़ गई है. लिहाजा, आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए लैब अब 1200 रुपये के बजाय 800 रुपये लेंगे. घर पर आकर टेस्ट करने के दाम अब तक जो 1500 थे, उसे कम कर 1100 रुपये कर दिया गया है.  

Advertisement

नितिन पटेल ने यह भी कहा कि अहमदाबाद नगर निकाय, शहर स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक आरोग्य और केंद्र सरकारी अस्पतालों में कोरोना के टेस्ट फ्री में किए जाते हैं. सरकार का मकसद है कि लोग ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराएं. 

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख को पार कर गई है. अहमदाबाद में उपमुख्यमंत्री और आरोग्य मंत्री नितिन पटेल ने नए किडनी अस्पताल में 400 बेड को कोविड अस्पताल में कनवर्ट कर दिया. यहां वेंटिलेटर, ऑक्सीजन से लेकर कोविड मरीज के लिए हर सुविधा मुहैया कराई गई है.

गुजरात में कोरोना की वजह से हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े हुए हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि किडनी और अन्य बीमारियों से पीड़ित कोई मरीज अगर कोरोना की चपेट में आने से मरता है तो उसका अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइन के मुताबिक किया जाएगा. सिर्फ जिसकी कोरोना से मौत होती है उन्हें कोविड से होने वाली मौत के आंकड़ों में गिनती होती है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement