Advertisement

गुजरात के सीएम का ऐलान- तुरंत जारी किए जाएंगे 8000 पदों के लिए नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरी की अटकी भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करने को हरी झंडी दे दी. साथ ही सीएम रुपाणी ने यह भी ऐलान किया कि प्रदेश में 8000 पदों पर हुई भर्ती में चयनित युवाओं को तुरंत नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा.

लंबित भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर धरने पर हैं युवा लंबित भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर धरने पर हैं युवा
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • विजय रुपाणी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
  • कहा- हालात सामान्य होते ही होंगी परीक्षाएं
  • पांच महीनों में देंगे 20 हजार युवाओं को नौकरी

गुजरात में सरकारी नौकरी के लिए भर्तियों की प्रक्रिया विवादों में रही है. कई भर्तियों की प्रक्रिया रुकी पड़ी हैं. इसे लेकर छात्र आंदोलन भी कर रहे हैं. छात्रों की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा था. अब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अटकी भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री रुपाणी ने शनिवार को जीपीएससी, गौ सेवा पसंदगी मंडल, पंचायत सेवा पसंदगी मंडल, पुलिस विभाग, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. अधिकारियों के साथ मीटिंग में मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरी की अटकी भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करने को हरी झंडी दे दी. साथ ही सीएम रुपाणी ने यह भी ऐलान किया कि प्रदेश में 8000 पदों पर हुई भर्ती में चयनित युवाओं को तुरंत नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने साथ ही यह ऐलान भी किया है कि जिन भर्तियों के लिए अब तक परीक्षा नहीं हुई है, कोरोना वायरस की महामारी के बाद हालात सामान्य होने पर परीक्षा कराई जाएगी. उन्होंने अगले पांच महीने में 20 हजार से अधिक पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया पूरी कर युवाओं को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया.

गौरतलब है कि गुजरात में कई विभागों में नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया लंबे समय से लंबित हैं. नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर छात्र सड़क पर उतर आए और आंदोलन किया, जो अब भी जारी है. छात्रों ने इसी मांग को लेकर गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. गुजरात हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement