Advertisement

अहमदाबाद में क्रिकेट मैच खेलते वक्त GST कर्मचारी की मौत, हार्ट अटैक से गई जान

पिछले कुछ समय से युवाओं में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राजकोट-सूरत में क्रिकेट खेलते समय युवक के हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया था. अब अहमदाबाद में शनिवार को इसी तरह की घटना हुई. यहां जीएसटी कर्मचारी वंसत राठौड़ को बॉलिंग करते वक्त सीने में दर्द हुआ और वह मैदान पर गिर गए. मौके पर उनकी मौत हो गई.

अहमदाबाद में क्रिकेट खेलते वक्त जीएसटी कर्मचारी की मौत हो गई. (फोटो- Gujarat Tak) अहमदाबाद में क्रिकेट खेलते वक्त जीएसटी कर्मचारी की मौत हो गई. (फोटो- Gujarat Tak)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

गुजरात के अहमदाबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान मौत होने का चौंकाने वाला सामने आया है. यहां GST कर्मचारी का हार्ट अटैक से निधन हुआ. बॉलिंग करते वक्त GST कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी थी और वो जमीन पर गिर गया. घटना के बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है. 

पिछले कुछ समय से युवाओं में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राजकोट-सूरत में क्रिकेट खेलते समय युवक के हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया था. अब अहमदाबाद में शनिवार को इसी तरह की घटना हुई. जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में जीएसटी कर्मचारी और सुरेंद्रनगर जिला पंचायत के बीच एक मैच खेला जा रहा था. इस मैच में जीएसटी कर्मचारी वंसत राठौड़ ने भी हिस्सा लिया था. बॉलिंग करते वक्त वसंत के सीने में दर्द हुआ और वह मैदान पर गिर गए. मौके पर उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

क्रिकेट खेलने के दौरान तीसरी मौत

डॉक्टर्स के मुताबिक, राठौड़ को हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से मौत हुई है. बता दें कि चार दिन पहले दो लोगों की इसी तरह क्रिकेट खेलने के कुछ ही वक्त में मौत हो गई थी. क्रिकेट के मैदान में हार्ट अटैक से मौत का ये तीसरा मामला सामने आया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement