Advertisement

गुजरात: कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो मामले आए सामने , सरकार सतर्क

कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कई राज्यों में संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद अब गुजरात में भी दो मामले सामने आए हैं. सूरत और वडोदरा में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य सरकार सतर्क हो गई है.

गुजरात: कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो मामले सामने आए गुजरात: कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो मामले सामने आए
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST
  • गुजरात में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो मामले सामने आए
  • सूरत और वडोदरा में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले मिले

कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कई राज्यों में संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद अब गुजरात में भी दो मामले सामने आए हैं. सूरत और वडोदरा में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य सरकार सतर्क हो गई है.  

सूरत के रहने वाले 27 वर्षीय युवक अप्रैल महीने में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद अब जांच के बाद उनमें डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया. इसके अलावा, वडोदरा की रहने वाली 38 वर्षीय महिला भी कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं. दोनों मरीजों के सैम्पल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एनआईवी, पुणे भेजा गया था.  

Advertisement

एनआईवी, पुणे से सैम्पल टेस्टिंग में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है. गुजरात सरकार सतर्क हो गई है और दोनों ही जगहों पर सर्विलांस की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों की टेस्टिंग करवाई जा रही है. वहीं, दोनों मरीजों की तबीयत अब ठीक है और फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं हैं.

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक रहने वाले गुजरात में अब दैनिक मामले कम होने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के नए 123 मामले सामने आए हैं. उधर, कोरोना से ठीक होने की दर 98.28 फीसदी पहुंच गई है. राज्य में अभी कोरोना के 4,416 एक्टिव केस हैं. उधर, सिर्फ 38 कोरोना मरीज वेंटिलेटर पर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement