Advertisement

गुजरात: नदी की तेज धार में बहे 6 लोग, 3-4 घंटे बाद भी नहीं मिल पाई मदद

घटनास्थल पर इलाके के एसडीएम और पुलिस के स्टाफ पहुंचे लेकिन मदद के नाम पर कुछ नहीं कर पाए. इस बीच डूबते लोगों के लिए न तो एनडीआरएफ की टीम आई और न ही स्थानीय स्तर पर बचाव की कोई कोशिश की गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • डूबते लोगों को 3-4 घंटे तक नहीं मिली मदद
  • गुजरात के कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार
  • पाटन और राजकोट में बारिश का प्रकोप
  • कई इलाकों में डैम का पानी ओवरफ्लो

गुजरात के दाहोद में नदी की तेज धार में छह लोगों के बहने की खबर है. दाहोद के झालोद में फंसे 5 लोग पानी में बह गए, एक युवक शनिवार सुबह में ही बह गया था. घटना होने के करीब 3 से 4 घंटे तक मदद न पहुंचने की वजह से ये लोग नहीं बच पाए. 

घटनास्थल पर इलाके के एसडीएम और पुलिस के स्टाफ पहुंचे लेकिन मदद के नाम पर कुछ नहीं कर पाए. इस बीच डूबते लोगों के लिए न तो एनडीआरएफ की टीम आई और न ही स्थानीय स्तर पर बचाव की कोई कोशिश की गई. इस वजह से कुल छह लोग पानी की तेज धार में बह गए. आगे उन्हें ढूंढ पाना और मुश्किल है क्योंकि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया है.

Advertisement

बता दें, गुजरात के कई जिले भारी बारिश के बाद बाढ़ की चपेट में हैं. कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. उधर केशोद में बाढ़ के पानी में 3 बैल और 1 गाय की डूबकर मौत हो गई. साबली बांध के 6 दरवाजे खोलने से घेड़ पंथक के गांवों में पानी घुस आया है. पसवारिया गांव के साबली नदी पर बने बांध के ऊपर 5 फीट पानी बह रहा है. इसमें शनिवार को 3 बैल और एक गाय बह गईं और चारों की मौत हो गई. लोगों में भारी नाराजगी है क्योंकि उनकी काफी पहले से मांग है कि बांध की ऊंचाई बढ़ाई जाए.

ये भी पढ़ें: तेलंगानाः बाढ़ में फंसे हिरण, युवकों ने जान की बाजी लगाकर बचाया

राजकोट जिले के आसपास के इलाकों में पानी भरने से वहां बने डैम ओवरफ्लो हो गए हैं. राजकोट स्थित आजी डैम, न्यारी डैम और जैतपुर के पास बना भादर-1 डैम ओवरफ्लो हो चुका है. दरअसल पिछले कई दिनों से राजकोट जिले में लगातार बारिश हो रही है. इस कारण 25 डैम में से 14 डैम पानी से लबालब भर चुके हैं. पाटन जिले में भी यही हाल है. वहां भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया है. पाटन शहर की संकरी गलियों में दुकानों के आगे खड़ी बाइकों को पानी में बहते देखा गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement