Advertisement

न्यूजीलैंड में नौकरी और वर्क परमिट के नाम पर ठगी, 7 लोगों को लगाया 70.90 लाख का चूना

अहमदाबाद के रहने वाले 38 साल के जयदीप नाकरानी ने दो ठगों के खिलाफ 70.90 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि इन दोनों ने कुल 7 लोगों न्यूजीलैंड में नौकरी और वर्क परमिट दिलाने के नाम पर उनसे 70.90 लाख रुपए की ठगी की है.

न्यूजीलैंड में नौकरी और वर्क परमिट के नाम पर ठगी (ai image) न्यूजीलैंड में नौकरी और वर्क परमिट के नाम पर ठगी (ai image)
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

गुजरात में अहमदाबाद के रहने वाले 38 साल के जयदीप नाकरानी ने दो ठगों के खिलाफ 70.90 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी दर्शित पटेल और जयमीन पटेल ने सात लोगों को न्यूजीलैंड का वर्क परमिट, रहने और नौकरी व्यवस्था कराने की लालच देकर इस ठगी को अंजाम दिया है.

Advertisement

 जयदीप नाकरानी अपनी पत्नी के साथ मिलकर अहमदाबाद के विजय चौराहे के पास 'विझाली और अभिव्यक्ति कम्युनिकेशन फार्म' के नाम पर विजा कंसलटेंसी का काम करते हैं.आरोप के  अनुसार नवंबर 2023 में जयदीप ने इंस्टाग्राम पर अहमदाबाद के न्यू रानीप स्थित 'माधवीस ब्रिटिश अकैडमी' की न्यूज़ीलैंड को लेकर एडवर्टिजमेंट देखी थी. इसके मालिक दर्शील पटेल और जयमीन पटेल थे. जयदीप नाकरानी ने दर्शील पटेल और जयमीन पटेल से मुलाकात की थी. दर्शील ने कहा था की, वे लोग प्रति व्यक्ति 17 लाख रुपए में न्यूज़ीलैंड में वर्क परमिट, रहने और नौकरी की व्यवस्था करवाकर देते है, इसमें फ्लाइट का खर्च अलग से उठाना पड़ता है.

जयदीप नाकरानी ने  विश्वास रखकर न्यूजीलैंड जाने के इच्छुक अपने कॉन्टेक्ट के तुषार, व्योम, विश्व, नरेंद्र, द्रुपद, विवेक, ब्लेसी की डील करवायी. इसके दर्शील पटेल और जयमीन पटेल ने इन सभी सात लोगों से 70.90 लाख रुपये ले लिए. इसके बाद दोनों ठगों ने सातों को न्यूजीलैंड की टिकट भी दी लेकिन ये टिकट कुछ ही घंटों में कैंसिल हो गई.बाद में सभी को अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो रही है और वे पैसे वापस मांगने लगे.

Advertisement

दोनों ठग पैसा वापस देने की बात को टालने लगे.इसके बाद जयदीप नाकरानी ने क्राइम ब्रांच में 70.90 लाख की ठगी की एफआईआर दर्ज करवायी. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दर्शील पटेल और जयमीन पटेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 406, 420, 114 के तहत शिकायत दर्ज करके कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement