Advertisement

गुजरात: एसपी-पीएसआई को धमकी देने वाली लेडी डॉन सोनू डांगर गिरफ्तार

सोनू डांगर का सोशल मीडिया पर वीडियो है, जिसमें अमरेली एसपी निर्लिप्त राय और सावरकुंडला के तहसील पीएसआई के लिए वीभत्स शब्दों का इस्तमाल किया था. 

लेडी डॉन सोनू डांगर (Photo- Aajtak) लेडी डॉन सोनू डांगर (Photo- Aajtak)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

  • SP-PSI को धमकी देने वाली लेडी डॉन गिरफ्तार
  • सोनू डांगर के खिलाफ राजकोट में कई मामले दर्ज

गुजरात के अमरेली एसपी और पीएसआई को सोशल मीडिया पर धमकी देने के केस में अमरेली क्राइम ब्रांच ने सोनू डांगर को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. सोनू डांगर के खिलाफ राजकोट में भी कई मामले दर्ज हैं.

सोनू डांगर का सोशल मीडिया पर वीडियो है, जिसमें अमरेली एसपी निर्लिप्त राय और सावरकुंडला के तहसील पीएसआई के लिए वीभत्स शब्दों का इस्तमाल किया था.  

Advertisement

पुलिस ने कुछ वक्त पहले भी सोनू डांगर को अहमदाबाद के होटल में नशा करते हुए उसके 4 साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. हालांकि, इसके बाद सोनू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब अमरेली पुलिस ने सोनू को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, अमरेली के एसपी निर्लीप्त राय को धमकी देने के बाद डर के मारे सोनू डांगर राजस्थान में पिछले पांच दिनों से छुपी थी. पुलिस का कहना है कि खुद को डॉन बताने वाली सोनू तक जब अमरेली पुलिस पहुंची, तो सोनू काफी डर गई थी.

बता दें कि सोनू डांगर इससे पहले भी कई बार विवादित टिप्पणी कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement