Advertisement

गुजरात चुनाव में वोट डालेगी विश्व की सबसे उम्रदराज महिला, 126 साल है उम्र

मतदान के लिए उनका उत्साह किसी 18 साल के पहली बार वोट देने वाले युवा से कम नहीं है. 1 अप्रैल 2007 में उनका चुनाव कार्ड बना था, जिसमें उनकी उम्र 116 साल दर्शायी गई है और इसके मुताबिक उनकी उम्र अब 126 साल हो  चुकी है.

अजीबेन अजीबेन
गोपी घांघर
  • राजकोट ,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

गुजरात चुनावों को लेकर पिछले कुछ दिनों से सियासत जारी है. ये चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए ही जरूरी हैं. इन चुनावों में कुछ ऐसा भी होने वाला है जो काफी खास है. दरअसल इन चुनावों में विश्व की सबसे उम्रदराज महिला वोट डालेगी. राजकोट के उपलेटा में रहने वाली अजीबेन सीदाभाई चंद्रवाडिया विश्व की सबसे उम्रदराज महिला हैं.

मतदान के लिए उनका उत्साह किसी 18 साल के पहली बार वोट देने वाले युवा से कम नहीं है. 1 अप्रैल 2007 में उनका चुनाव कार्ड बना था, जिसमें उनकी उम्र 116 साल दर्शायी गई है और इसके मुताबिक उनकी उम्र अब 126 साल हो  चुकी है. 126 साल की उम्र सुनने के बाद खुद जिला चुनाव अधिकारी ने उपलेटा में बूथ लेवल अधिकारी को भेज उनकी उम्र की जांच करवाई.

Advertisement

126 साल की अजीबेन आज भी अपना काम खुद करती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी अस्पताल देखा तक नहीं. अजीबेन की ये 5वीं पीढ़ी चल रही है. बेटे, बेटी, पोते-पोती और उनके बच्चों के साथ अजीबेन का 65 लोगों का परिवार है. अजीबेन का कहना है कि वो जब छोटी थीं, तब विक्रम संवत 1956 का अकाल गुजरात में हुआ था और आज विक्रम संवत 2074 चल रहा है. आज वो अपनी जीवन की कई सारी चीजें भूल चुकी हैं.

इस उम्र में भी अपने सभी काम वो खुद कर लेती हैं. अजीबेन कहती है कि मैंने राजाशाही भी देखी है और लोकशाही भी देखी है. ऐसे में मतदान करना बेहद जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement