Advertisement

Gujarat Election: ऑटो ड्राइवर ने केजरीवाल को खाने पर बुलाया, CM बोले- 8 बजे आना, साथ चलेंगे

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने गुजरात में ऑटो चालकों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर दमभर निशाना साधा. शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य मुद्दों पर बीजेपी को घेरा. ऑटो चालकों से संवाद के दौरान उन्होंने कई वादे भी किए. इन वादों के अंत में सीएम केजरीवाल ने सवाल किया- ये वाली फ्री रेवड़ी चाहिए या नहीं?

सीएम केजरीवाल ने ऑटो चालकों से किया संवाद सीएम केजरीवाल ने ऑटो चालकों से किया संवाद
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

विधानसभा चुनाव को देखते हुए गुजरात का सियासी पारा हाई है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पूरी ताकत झोंक रखी है. सोमवार को उन्होंने ऑटो चालकों से संवाद किया. इसके बाद अहमदाबाद में Arvind Kejriwal ने ऑटो कैंपेन का शुभारंभ किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने अपने पोस्टर पर लिखे स्लोगन 'एक मौका केजरीवाल को' के जरिए जनता से वोट की अपील की. इस दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने केजरीवाल को अपने घर आने का न्योता भी दिया.

Advertisement

ऑटो चालकों के साथ संवाद के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP ताकतवर पार्टी है, उन्होंने पूरे देश को डरा रखा है. लेकिन हमें डर नहीं, क्योंकि हमारे साथ जनता है. इस दौरान केजरीवाल ने लोगों से कहा कि सभी लोग अपना फोन निकालो और मेरे भाषण की रिकॉर्डिंग करके व्हाट्सप्प पर भेज दो.

केजरीवाल ने अपने संवाद में BJP पर दमभर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 27 साल से BJP का गुजरात में शासन है. क्या कभी बीजेपी के मुख्यमंत्री ने आमने-समाने बैठकर आपसे बातचीत की? जनता बताए क्या मुख्यमंत्री ने किसी ऑटो वाले के घर खाना खाया?

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार ने कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के दौरन डेढ़ लाख ऑटो वालों के बैंक अकाउंट में दो बार पांच हजार रुपये भेजे. ऑटो वाले गरीब होते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि कितने लोग सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हैं? सरकारी स्कूल में पढ़ाई कैसी है? गुजरात के सरकारी स्कूल का हाल बहुत बुरा है. मजबूरी में सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जाता है. केजरीवाल ने संवाद में वादा किया कि वह अच्छी शिक्षा मुहैया कराएंगे, जिससे ऑटो वाले का बच्चा भी डॉक्टर और इंजीनियर बनेगा.

Advertisement

दिल्ली के सीएम ने कहा कि मुझ पर आरोप लगता है कि मैं फ्री की रेवड़ी बांट रहा हूं. लेकिन ये जरूरी है कि सबको फ्री शिक्षा मिलनी चाहिए. आरोप लगाने वालों अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाते हैं और मुझ पर फ्री शिक्षा को लेकर सवाल उठाते हैं. इनको वोट देने का कोई फायदा नहीं है. अगर आप इनको वोट देंगे तो आपके बच्चे बर्बाद होंगे.

अरविंद केजरीवाल का ऑटो चालकों के साथ संवाद

जनता से केजरीवाल के वादे
दिल्ली के सीएम ने कहा कि गुजरात में AAP की सरकार बनने पर अच्छा और फ्री इलाज मिलेगा. सब महंगाई से परेशान हैं, अगर इलाज फ्री हो जाए, बिजली फ्री हो जाए तो राहत मिलेगी कि नहीं. अगर आप गुजरात में सरकार बना देते हैं तो 1 मार्च से 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. साथ ही 18 साल से अधिक उम्र की बेटियों को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि कई भाई बैठे हैं...ध्यान रखें कि बहन के 1000 रुपये की दारू मत पी लेना. इस दौरान उन्होंने सवाल किया, ये वाली फ्री रेवड़ी चाहिए की नहीं?

बताई सत्ता की अहमियत
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑटो वालों के सरकारी काम फोन पर हो जाते हैं. अगर सरकार बनी तो गुजरात में सारी रिश्वतखोरी बंद करेंगे. लेकिन अगर आप लोग पॉवर नहीं दोगे तो कैसे काम होगा ऑटो वाले सारे गुजरात के ऑटो वालों को वीडियो भेज दें. जो सवारी ऑटो में बैठे उसे दिल्ली में केजरीवाल के काम गिना देना. केजरीवाल कट्टर ईमानदार आदमी है. भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग स्विस बैंक में पैसा लेकर जाते हैं. जहरीली शराब बेचते हैं. एक बार मौका दो, 5 साल में गुजरात को बदल देंगे.

Advertisement

ऑटो वाले ने दिया निमंत्रण
संवाद के दौरान एक ऑटो चालक ने केजरीवाल से कहा कि पूछा- आप मेरे घर आएंगे? इस पर केजरीवाल ने हामी भरी और कहा कि आप आठ बजे मेरे होटल आइए हम आपके साथ आपके घर ऑटो से चलेंगे.

उधर, वकीलों के साथ टाउन हॉल में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस तीसरे स्थान पर है. आम आदमी पार्टी दूसरे स्थान पर आ गई है. गुजरात चुनाव में दिल्ली व पंजाब का भी रिकॉर्ड टूटेगा और यहां हमारी पार्टी पहले नंबर पर आएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement