Advertisement

आसाराम मामले में तीन गवाहों की हत्या करने वाला शूटर गिरफ्तार

गुजरात की एटीएस और नगर पुलिस की अपराध शाखा के एक संयुक्त अभियान में छत्तीसगढ़ के रायपुर से कार्तिक हलदर को गिरफ्तार किया गया है. हलदर आसाराम के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में तीन प्रमुख गवाहों की गोली मार कर हत्या करने के मामले में संदिग्ध है.

आसाराम के खिलाफ रेप का केस आसाराम के खिलाफ रेप का केस
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:40 AM IST

गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने आसाराम बापू के उस कथित शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, जो इस स्वयंभू बाबा के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में तीन प्रमुख गवाहों की गोली मार कर हत्या करने के मामले में संदिग्ध है.

आश्रम के साधकों ने दिए पैसे
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एटीएस और नगर पुलिस की अपराध शाखा के एक संयुक्त अभियान में छत्तीसगढ़ के रायपुर से कार्तिक हलदर को गिरफ्तार किया गया है. आसाराम के शार्प शूटर हलदर ने पुलिस को यह भी बताया कि उसे देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित आसाराम के आश्रम के साधकों ने पैसे दिए थे.

Advertisement

आसाराम के खिलाफ दर्ज है रेप का केस
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) और एटीएस के प्रभारी आईजी जेके भट्ट ने बताया कि तीन गवाहों की हत्या करने के अलावा हलदर ने उन चार अन्य लोगों की भी जान लेने की कोशिश की थी, जो जोधपुर और अहमदाबाद में धर्मगुरु के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामलों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए थे.

मामला कमजोर करने के लिए की हत्या
एटीएस ने एक बयान में बताया कि पूछताछ में हलदर ने अधिकारियों से कहा कि उसे आसाराम के अन्य साधकों ने इन गवाहों की हत्या करने का निर्देश दिया था, ताकि विवादास्पद बाबा के खिलाफ मामले कमजोर हो सके.

विज्ञप्ति के मुताबिक वह आसाराम के निजी चिकित्सक अमृत प्रजापति की जून 2014 में, उनके सहयोगी सह रसोइए अखिल गुप्ता की जनवरी 2015 में और अन्य प्रमुख गवाह कृपाल सिंह की जुलाई 2015 में देश के विभिन्न हिस्सों में हत्या करने का आरोपी है.

Advertisement

हलदर के खिलाफ और भी मामले
इन हत्याओं के अलावा हलदर हत्या की कोशिश करने के चार अन्य मामलों में भी शामिल था. वह पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले का रहने वाला है. आसाराम फिलहाल जेल में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement