Advertisement

गुजरात के बनासकांठा में गैस रिसाव से अफरातफरी, सांस लेने में तकलीफ के बाद 89 लोग अस्पताल पहुंचे

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के बाद करीब 60-70 लोगों को पालनपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. फिलहाल 30 मरीजों का इलाज चल रहा है.

बनासकांठा में गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई (सांकेतिक तस्वीर) बनासकांठा में गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • बनासकांठा ,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

गुजरात के बनासकांठा में पालनपुर के मालन दरवाजा के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक कबाड़ी की दुकान में सिलेंडर फटने से पूरे इलाके में गैस फैल गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक गैस रिसाव से कई लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के बाद करीब 89 लोगों को पालनपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. फिलहाल 30 मरीजों का इलाज चल रहा है.

बनासकांठा के एसपी अक्षयराज मकवाना ने बताया कि आज शाम करीब 6 बजे पालनपुर शहरी क्षेत्र के मालन दरवाजा के पास इलाके में गैस रिसाव की घटना सामने आई. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. लगभग 89 लोगों को पालनपुर सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. उनमें से कोई भी अभी खतरे में नहीं है. गैस रिसाव के पीछे के कारण की जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर ऐसा लगता है कि गैस किसी कबाड़ी की दुकान से लीक हुई है.

Advertisement

एसपी अक्षयराज मकवाना ने बताया कि अस्पताल में सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया. उन्होंने कहा कि गैस लीकेज मामले में पुलिस की एफएसएल टीम और नगर पालिका की टीम जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि गैस लीकेज किसी स्क्रैप की दुकान से हुई है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement