Advertisement

Gujarat: भरूच में केमिकल कंपनी में ब्लास्ट, 5 कर्मचारियों की झुलसकर मौत, एक लापता

Gujarat Bharuch Blast: धमाका भरूच के दहेज की ओम ऑर्गेनिक केमिकल कंपनी में हुआ. हादसा इतना भीषण था कि कंपनी में काम कर रहे 5 कर्मचारियों की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
गोपी घांघर
  • भरूच,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST
  • दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

Gujarat Bharuch Blast: गुजरात के भरूच की एक केमिकल कंपनी में बड़ा हादसा हो गया. इसमें कंपनी के 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद कंपनी का एक कर्मचारी लापता है, जिसे ढूंढने का काम जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के पीछे की वजह की जांच करनी शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक धमाका भरूच के दहेज की ओम ऑर्गेनिक केमिकल कंपनी में रविवार देर रात हुआ. हादसा इतना भीषण था कि कंपनी में काम कर रहे 5 कर्मचारियों की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई. धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. ब्लास्ट के बाद से एक कर्मचारी गायब बताया जा रहा है, जिसकी आसपास तलाश की जा रही है. 

पहले भी होते रहे हैं हादसे

भरूच की केमिकल कंपनियों में हादसे का यह पहला केस नहीं है. इससे पहले भी यहां कंपनियों में ब्लास्ट के मामले सामने आते रहे हैं. इससे पहले 23 फरवरी 2021 को जीआईडीसी की केमिकल कंपनी यूपीएल-5 के प्लांट में धमाके के साथ आग लग गई थी. आग की चपेट में आने के कारण 24 लोग घायल हो गए थे. धमाका इतना प्रचंड था कि उसकी आवाज 15 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी. धमाके के कारण आसपास के गांव भूकंप जैसा महसूस हुआ था. कुछ गांव में लोग घर से बाहर निकल गए थे. घायलों को भरूच और वडोदरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

दिसंबर 2021 में भी हुआ था धमाका

इससे पहले गुजरात के पंचमहल जिले में दिसंबर 2021 को एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ था. इस हादसे में 5 मजदूरों की जना गई थी जबकि 22 घायल हुए थे. 10 घायल मजदूरों का इलाज निजी अस्पताल में हुआ था. वहीं एक मजदूर गंभीर मजदूर को वडोदरा के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था. धमाका एमपीपी प्लांट-2 के रिएक्टर में हुआ था. केमिकल फैक्ट्री में हुआ ये ब्लास्ट इतना जोरदार रहा कि 15 किलोमीटर दूर तक लोगों को आवाज सुनाई दी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement