
लोकसभा चुनाव के पहले गुजरात भाजपा ने भर्ती अभियान शुरू की है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ चुके नेताओं समेत 2000 से अधिक कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल किया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और सीएम भूपेन्द्र पटेल ने तमाम का गांधीनगर स्थित कमलम में स्वागत किया.
बीजेपी में शामिल किए गए नेताओं और कार्यकर्ताओं में कांग्रेस और आप से जुड़े 12 जिला पंचायतों के निर्वाचित सदस्य, 12 नगरसेवक, क्षेत्रीय नेता, 3 एपीएमसी के अध्यक्ष, 50 सहकारी नेताओं समेत 45 तालुका पंचायत से जूड़े जिला स्तर के नेता बीजेपी में शामिल किए गए हैं.
40 बस से आए 2100 कार्यकर्ता, खुद भाजपा से जुड़े
गुजरात भाजपा के नेता भरत बोधरा ने बताया कि राजकोट, वडोदरा, अरवल्ली, साबरकांठा के करीब 2100 कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा कर भाजपा में शामिल हुए हैं. वे 40 से ज्यादा बस करके खुद से गांधीनगर स्थित कमलम पहुंचकर भाजपा के साथ जुड़े हैं. कांग्रेस और आप की डूबती नाव देखकर और पक्ष में नेतृत्व के अभाव के कारण पक्ष छोड़ने पर मजबूर हुए.
'भाजपा सरकार परिणाम के साथ करती है काम'
भाजपा नेता भरत बोधरा ने कहा कि भाजपा की सरकार है और अपने वादों को पूरा करने की दिशा में हम काम कर रहे हैं. राम मंदिर का निर्माण हो या फिर धारा 370 तमाम स्तर पर भाजपा सरकार ने परिणाम के साथ काम किया है. राम मंदिर के निर्माण की वजह से पूरे देश में सनातन की लहर उठी है. उस लहर में हर कोई शामिल होना चाहता है.
'जितने जा रहे हैं, कई लोग कांग्रेस में आ रहे हैं!'
कांग्रेस के नेताओं द्वारा पक्ष छोड़ भाजपा में जा रहे नेताओं के बारे में गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि डराना, धमकाना यही भाजपा का काम बचा है. हमारे पास किसको डराने और धमकाने के लिए कोई एजेंसी नहीं है. जो जा रहे हैं उन्हें छोड़ कई लोग कांग्रेस से जुड़ भी रहे हैं. जो गए हैं, वो फोन करके कई बार रोते हैं. हमारे सेवा और साधना के इस यज्ञ में जो भी हमारे साथ जुड़ना चाहता है, उनका स्वागत है.