Advertisement

गुजरात: बीजेपी MLA बोले- यहां बियर मिलेगी, पर पीने का पानी नहीं

पानी कि किल्लत को देखते हुए गुजरात स्थापना के दिन से पूरे गुजरात में एक महीने के लिए सुजलाम सुफलाम नाम से जल संचय अभियान की शुरुआत की गई.

बीजेपी विधायक आरसी पटेल बीजेपी विधायक आरसी पटेल
गोपी घांघर/मोनिका गुप्ता/केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

दक्षिण गुजरात की जलालपुर विधानसभा सीट के बीजेपी के विधायक आरसी पटेल के बयान से हलचल मच गई है. उन्होंने पानी की किल्लत की बात करते हुए कहा कि दक्षिण गुजरात के महाराष्ट्र बॉर्डर से जुड़े कई गांवों का हाल ऐसा है कि, यहां कोल्ड ड्रिंक्स- बियर मिल जाएगी. लेकिन पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा.

बता दें कि पानी की किल्लत को देखते हुए गुजरात स्थापना के दिन से पूरे गुजरात में एक महीने के लिए सुजलाम सुफलाम नाम से जल संचय अभियान की शुरुआत की गई. इसी अभियान के तहत बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने-अपने जिले में जाकर पानी के सोर्स यानी तालाब, नदी और केनाल की सफाई के साथ- साथ उसे और गहरा करने योजना बनाई है. इसी कार्यक्रम के तहत बीजेपी नेता आर सी पटेल नवसारी जिले में पहुंचे और यहां पर उन्होंने पानी की किल्लत पर बात की.

Advertisement

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप

बीजेपी नेता के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया. कांग्रेस के विपक्ष के नेता परेश धनानी का कहना है कि, यहां शराब बंदी होने के बावजूद जिस तरह खुले आम शराब मिल रही है. ऐसे में बीजेपी नेता का ये बयान गुजरात में शराब बंदी की पोल खोल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement