Advertisement

गुजरातः लोकसंगीत कार्यक्रम में बीजेपी सांसद पूनम बेन ने उड़ाए पैसे

गुजरात के जामनगर से बीजेपी सांसद पूनम बेन माडम ने गीर सोमनाथ के बोडीदर में आयोजित लोकसंगीत के कार्यक्रम में जमकर पैसे उड़ाए.

पूनम मदाम पूनम मदाम
गोपी घांघर/वरुण शैलेश
  • अहमदाबाद,
  • 26 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

गुजरात के जामनगर से बीजेपी सांसद पूनम बेन माडम ने गीर सोमनाथ के बोडीदर में आयोजित लोकसंगीत के कार्यक्रम में जमकर पैसे उड़ाए.

पूनम बेन माडम के साथ कांग्रेस के राजूला के विधायक अमरीश डेर ने भी कीर्तिदान गढ़वी के लोकसंगीत कार्यक्रम में पैसे उछाले. आहीर एकता महोत्सव के दौरान बोडीदर में लोकसंगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान 25 से 30 लाख रुपयों की बारिश की गई.

Advertisement

दरअसल, लोकसंगीत के इस कार्यक्रम के जरिये जो पैसे एकत्रित होता है उसका इस्तेमाल सामाजिक कार्यों में होता है. मसलन गो सेवा, लड़कियों की शिक्षा पर होने वाले खर्च में इस पैसे का इस्तेमाल किया जाता है.

पहले भी रही हैं विवादों में

हालांकि यह पहला मौका नहीं था जब इस तरह बीजेपी की सांसद पूनम विवादों में आई हों. इसे पहले भी वह इस तरह से लोकसंगीत के कार्यक्रमों में पैसे उड़ाते हुए दिखी थीं. लोगों ने इतने पैसे यहां उड़ाए थे कि जमीन नहीं दिख रही थी.

मोदी लहर में पहुंचीं संसद

मोदी लहर में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आईं पूनम पहली बार संसद पहुंची हैं. संसद में मुखरता से सवाल भी करती हैं, लेकिन असल में उनकी चर्चा पहली बार एक वीडियो के वायरल होने से हुई. वीडियो में वह जमकर थिरकती नजर आ रही थीं और उनके चारों ओर मौजूद भीड़ नोट उड़ा रही थी.

Advertisement

वर्ष 2015 में जूनागढ़ में प्रसिद्ध भलका तीर्थ महोत्सव में बीजेपी सांसद पूनम विशेष तौर पर आमंत्रित थीं. जब वह कार्यक्रम में पहुंचीं तो भक्ति की धुन सुनकर जमकर डांस किया. सांसद का यूं डांस करना उतना विवादित नहीं बना था जितना यहां लुटाए जा रहे नोट. कहा जाता है कि चंद मिनटों में यहां करीब 30 करोड़ रुपये लुटा दिए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement