Advertisement

गुजरात: BSF ने पकड़े 2 पाकिस्तानी मछुआरे, 4 फिशिंग बोट जब्त की, इलाके की तलाशी जारी

गुजरात के भुज में हरामी नाला के इलाके में मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौकाओं और मछुआरों की घुसपैठ का पता चला था. इसके बाद दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ लिया गया.

2 पाकिस्तानी मछुआरे गिरफ्तार 2 पाकिस्तानी मछुआरे गिरफ्तार
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • गुजरात में पाकिस्तानी मछुआरे पकड़े गए
  • बीएसएफ जवानों ने उनकी नौकाएं जब्त कीं

सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टीम ने गुजरात के भुज में गुरुवार को दो पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया और उनकी चार मछली पकड़ने वाली नौकाएं जब्त कर लीं.

सुबह करीब साढ़े आठ बजे कार्रवाई

भुज में हरामी नाला के इलाके में 26 मई की सुबह 8:30 बजे मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौकाओं और मछुआरों की घुसपैठ का पता चला था. इसके बाद गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंचा. हरामी नाला के क्षैतिज चैनल से दो पाकिस्तानी मछुआरों को धरदबोचा और चार पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त कर लिया.

Advertisement

जवानों ने ली गहन तलाशी 

बीएसएफ जवानों ने जब्त की गई नौकाओं की गहन तलाशी ली. हालांकि उनकी नौकाओं से मछली, मछली पकड़ने के जाल और उपकरणों के अलावा कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. बीएसएफ इलाके की सघन तलाशी ले रही है. 

पहले भी पकड़े गए थे पाकिस्तानी मछुआरे

बता दें कि बीएसएफ भुज के जवानों ने कई पाकिस्तानी मछुआरों को इससे पहले भी पकड़ा है. फरवरी और मार्च में लगातार बीएसएफ की सतर्कता की वजह से कई मछुआरों को पकड़ा गया और उनकी नौकाएं जब्त की गई थीं. फरवरी में भुज में छह पाकिस्तानी मछुआरे एक साथ पकड़े गए थे और उनकी 11 नौकाएं जब्त की गईं थी. वहीं उसके बाद अप्रैल में भी कई मछुआरे पकड़े गए थे.

दरअसल कई पाकिस्तानी मछुआरे मछली पकड़ते-पकड़ते अपनी सीमा कब पार कर देते हैं, उनके पता ही नहीं चलता है. ऐसे ही श्रीलंका के मछुआरों को तमिलनाडु में कई बार पकड़ा गया है, जो भारत की सीमा में घुस जाते थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement