Advertisement

गुजरात: BSF ने एक पाकिस्तानी फिशिंग बोट जब्त की, इलाके की गहन तलाशी जारी

गुजरात के भुज में बीएसएफ ने हरामी नाला एरिया में बोर्डर पिलर 1164 के नजदीक गश्त कर रहे बीएसएफ के गश्ती दल ने 2 पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं और 4-5 पाकिस्तानी मछुआरों की हरकत देखी. पीछा कर बीएसएफ ने एक नौका जब्त कर ली है.

fishing boat fishing boat
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • BSF को दिखी पाकिस्तानी मछुआरों की हरकत
  • BSF ने एक पाक फिशिंग बोट जब्त की

गुजरात के भुज में बीएसएफ ने एक पाक फिशिंग बोट जब्त की है. दरअसल  रविवार की देर शाम 8: 30 बजे, हरामी नाला एरिया में बोर्डर पिलर 1164 के नजदीक गश्त कर रहे बीएसएफ के गश्ती दल ने बॉर्डर पिलर 1160 की तरफ 2 पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं और 4-5 पाकिस्तानी मछुआरों की हरकत देखी.
 
दलदल और नालों को पैदल पार कर बीएसएफ की गश्त पार्टी फौरन मौके पर पहुंची. पाकिस्तानी मछुआरों ने बीएसएफ गश्ती दल को अपनी तरफ आते देखा और दलदली इलाके का फायदा उठाकर पाकिस्तानी क्षेत्र में भाग गए. बीएसएफ के गश्ती दल ने उनका पीछा किया और बॉर्डर पिलर 1160 के पास लगभग 100 मीटर के अंदर भारतीय सीमा में 1 पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौका को जब्त कर लिया.
 
जब्त नाव की गहन तलाशी ली गई. हालांकि नाव से कुछ मछलियां, मछली पकड़ने के जाल और मछली पकड़ने के उपकरण के अलावा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फिलहाल इलाके की गहन तलाशी जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement