Advertisement

गुजरात: वडोदरा में जर्जर बिल्डिंग गिरी, 7 मजदूरों के दबने की आशंका

गुजरात के वडोदरा में आज (शनिवार) एक जर्जर इमारत गिर गई. दरअसल, वडोदरा के छानी इलाके में  म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से जर्जर बिल्डिंग को गिराने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान बिल्डिंग धराशायी हो गई.

जर्जर इमारत गिरी (फोटो- ANI) जर्जर इमारत गिरी (फोटो- ANI)
गोपी घांघर
  • वडोदरा,
  • 19 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

  • गुजरात के वडोदरा में इमारत गिरी
  • मलबे के मजदूरों के दबने की आशंका
  • मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी

गुजरात के वडोदरा में आज (शनिवार) एक जर्जर इमारत गिर गई. दरअसल, वडोदरा के छानी इलाके में  म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से जर्जर बिल्डिंग को गिराने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान बिल्डिंग भरभराकर गिर गई.

राहत एवं बचाव कार्य जारी

मलबे में मजदूरों के दबनेने की आशंका है. वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई है. घटनास्थल पर राहत एंव बचाव कार्य जारी है. हालांकि शुरुआती जानकारी में अभी तक किसी के मरने या घायल होने की कोई खबर नहीं मिली है.

Advertisement

अमरायवाडी में गिरी थी 3 मंजिला इमारत

गुजरात के अहमदाबाद में अमरायवाडी इलाके में सितंबर माह में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई थी. जिसमें मलबे में दबकर 3 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement