Advertisement

गुजरात उपचुनाव: वाव सीट पर BJP और कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, इन चेहरों के बीच होगा मुकाबला

वाव विधानसभा सीट पर ठाकोर मतदाताओं का प्रभुत्व है. ऐसे में भाजपा ने जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है. वहीं कांग्रेस ने यहां से गुलाब सिंह राजपूत को उम्मीदवार बनाया है. इसी साल वाव की विधायक गेनीबेन ठाकोर के सांसद बनने के बाद से खाली पड़ी इस सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होंगे और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

गुजरात की वाव सीट पर होगा उपचुनाव गुजरात की वाव सीट पर होगा उपचुनाव
ब्रिजेश दोशी/राहुल गौतम
  • गांधीनगर,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

गुजरात में वाव विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी ने यहां से उपचुनाव के लिए स्वरूपजी ठाकोर को टिकट दिया. 2022 के विधानसभा चुनाव में स्वरूपजी ठाकोर को कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर से हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है. 

वाव विधानसभा सीट पर ठाकोर मतदाताओं का प्रभुत्व है. ऐसे में भाजपा ने जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है. वहीं कांग्रेस ने यहां से गुलाब सिंह राजपूत को उम्मीदवार बनाया है. इसी साल वाव की विधायक गेनीबेन ठाकोर के सांसद बनने के बाद से खाली पड़ी इस सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होंगे और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

Advertisement

2019 में विधायक बने थे गुलाब सिंह राजपूत

कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाब सिंह राजपूत पूर्व विधायक रह चुके हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वह थराद बेठक से साल 2019 के उपचुनाव में विधायक बने थे. गुलाब सिंह राजपूत गुजरात यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

बनासकांठा में सालों से उनके परिवार का दबदबा रहा है. उनके दादा भी कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान गुलाब सिंह राजपूत ने गेनीबेन की परछाईं बनकर प्रचार किया था जिसके बाद यह तय माना जा रहा था कि उनको वाव उपचुनाव में टिकट मिलेगा.

विसावदन सीट भी है खाली

वाव के अलावा गुजरात में जूनागढ़ की विसावदन विधानसभा सीट भी खाली है. यहां से जीत दर्ज करने वाले AAP प्रत्याशी भूपेंद्र उर्फ भूपत भयानी इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उनके चुनाव को चुनौती देने वाली याचिकाएं फिलहाल गुजरात हाई कोर्ट में लंबित हैं इसलिए चुनाव आयोग ने इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement