गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहले ही शपथ ले चुके हैं और अब उनकी नई टीम तैयार हो रही है. बीते दिन जब सभी मंत्रियों के बदलने की हवा चली, तब बीजेपी में हंगामा हो गया. अब एक दिन के बाद सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है.
मुकेश पटेल- कृषि ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स
निमिषा सुथार- जाति विकास आरोग्य और परिवार कल्याण
अरविंद रयाणवी- वाहन व्यवहार, नागरिक उड्डयन और यात्रा धाम विकास
कीर्ति सिंह वाघेला- प्राथमिक माध्यमिक और प्रशिक्षण
गजेंद्र सिंह परमार- अन्न नागरिक पूर्वथा और ग्राहक सुरक्षा
आरसी मकवाना- सामाजिक न्याय
विनोद मोराडिया- शहरी विकास और शहरी गृह निर्माण
देवाभाई महालम- पशुपालन और गौ संवर्धन
गुजरात में भूपेंद्र पटेल की सरकार में सभी नए मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारी बता दी गई है. किसको कौन सा विभाग दिया गया है, ये भी सामने आ गया है.
सीएम भूपेंद्र पटेल- एडमिनिस्ट्रेशन, गृह और पुलिस हाउसिंग, I&b, शहरी विकास, माइन्स एंड मिनरल
कैबिनेट कक्षा
राजेंद्र त्रिवेदी- रेवेन्यू और लॉ ऑर्डर मिनिस्टर
जीतू वाघनी- शिक्षा मंत्री
ऋषिकेश पटेल - आरोग्य और परिवार कल्याण
पूर्णेश मोदी- मार्ग और मकान मंत्रालय
राघव जी पटेल- कृषि पशुपालन और गौ संवर्धन
कनु देसाई- वित्त और पेट्रोकेमिकल्स मंत्रालय
किरीट सिंह राणा- वन पर्यावरण और क्लाइमेट चेंज
नरेश पटेल- जाति विकास मंत्रालय
प्रदीप परमार - सामाजिक न्याय मंत्रालय
अर्जुन जी चौहान- ग्रामीण विकास
हर्ष संघवी- गृहमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
जगदीश पंचाल- कुटीर उद्योग और नमक उद्योग (स्वतंत्र प्रभार)
बृजेश मेरजा- श्रम रोजगार पंचायत (स्वतंत्र प्रभार)
निमिषा वकील- महिला और बाल कल्याण (स्वतंत्र प्रभार)
गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में भूपेंद्र सरकार बनने पर अपनी खुशी जाहिर कर दी है. सीएम भूपेंद्र पटेल को लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनके नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश की गरीब जनता तक पहुंचाने हेतु निरंतर सेवाभाव से कार्य करेगा.
गुजरात में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो चुका है. कुछ ही देर में पहली कैबिनेट मीटिंग भी होने जा रही है. उस मीटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी नए मंत्रियों को खास संदेश दिया है. उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा है कि ये सभी पार्टी के मेहनती और जमीन से जुड़े कार्यकर्ता हैं. सभी ने समाज सेवा में अपना जीवन लगाया है और पार्टी के विकास को हमेशा प्राथमिकता दी. उम्मीद करता हूं इन सभी का कार्यकाल शानदार रहे.
नए मंत्रियों ने शपथ ले ली है. सीएम भूपेंद्र पटेल का कैबिनेट तैयार हो चुका है. अब कहा जा रहा है कि 4.30 बजे सीएम अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग करने जा रहे हैं. पहली मीटिंग में क्या फैसले लिए जाते हैं, किस रोडमैप पर चलने की तैयारी रहती है, ये सब साफ हो जाएगा.
गुजरात में गुरुवार को ही नई विधानसभा अध्यक्ष भी बनाई गई हैं. राजेंद्र त्रिवेदी ने इस पद से इस्तीफा देकर मंत्री पद की शपथ ली है.
1. राजेंद्र त्रिवेदी
2. जितेंद्र वघानी
3. ऋषिकेश पटेल
4. पूर्णश कुमार मोदी
5. राघव पटेल
6. उदय सिंह चव्हाण
7. मोहनलाल देसाई
8. किरीट राणा
9. गणेश पटेल
10. प्रदीप परमार
MoS
11. हर्ष सांघवी
12. जगदीश ईश्वर
13. बृजेश मेरजा
14. जीतू चौधरी
15. मनीषा वकील
16. मुकेश पटेल
17. निमिषा बेन
18. अरविंद रैयाणी
19. कुबेर ढिंडोर
20. कीर्ति वाघेला
21. गजेंद्र सिंह परमार
22. राघव मकवाणा
23. विनोद मरोडिया
24. देवा भाई मालव
एक तरफ जहां गुजरात में नए मंत्री शपथ ले रहे हैं, इस बीच गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि विधानसभा को अब नया स्पीकर मिलेगा.
गुजरात में शपथ ग्रहण समारोह के बाद शाम 4.30 बजे पहली कैबिनेट बैठक होगी. गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी दी गई है.
क्लिक करें: कोई पहली बार जीता, कोई प्रोफेशनल करियर में रहा दिग्गज, जानें गुजरात के नए मंत्रियों को
गुजरात में अब से कुछ देर में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होना है. अभी तक करीब 20 नाम सामने आ चुके हैं, जिनको मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
नए मंत्रिमंडल में अभी तक जो नाए सामने आए हैं, उनमें ये समीकरण बन रहे हैं...
• पटेल - 8
• क्षत्रिय - 2
• OBC- 6
• SC-2
• ST-3
• जैन- 1
अगर क्षेत्र के अनुसार देखें तो...
• सौराष्ट्र - 8
• उत्तर गुजरात - 3
• दक्षिण गुजरात -7
• मध्यगुजरात - 6
गुजरात में दोपहर को नए मंत्रियों को शपथ लेनी है. ऐसे में अब सुबह से ही विधायकों को फोन पहुंचने शुरू हो चुके हैं, जिन्हें मंत्री बनाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, ब्रजेश मेरजा, अरविंद रैयाणी, किरीट सिंह राणा, नरेश पटेल, हर्ष सांघवी, ऋषिकेश पटेल समेत अन्य नेताओं को फोन पहुंचा है. ऐसे में ये सभी आज मंत्री बन सकते हैं.
गुजरात में आज मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होना है. दोपहर को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के सर्किट हाउस में पहुंचे हैं. यहां पर बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ उनकी बैठक हो रही है. मंत्रियों की शपथ से पहले ये मीटिंग काफी अहम है.
भूपेंद्र पटेल की नई टीम की शपथ पहले बुधवार को होनी थी. लेकिन जब पता लगा कि पूरी टीम बदली जा सकती है, तब बीजेपी में विवाद हुआ. कई नाराज मंत्री-विधायक पूर्व सीएम विजय रुपाणी के घर भी पहुंचे. इसी कारण शपथ ग्रहण को टाल दिया गया और अब गुरुवार दोपहर 1.30 बजे का वक्त तय किया गया.