Advertisement

राहुल गांधी के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को मेड इन चाइना बताने पर भड़के विजय रुपाणी

सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी सरदार पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा बनवा रहे हैं. लेकिन यह प्रतिमा मेड इन चाइना होगी.

विजय रुपाणी (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव) विजय रुपाणी (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
गोपी घांघर/सना जैदी
  • अहमदाबाद,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के चित्रकूट में प्रधानमंत्री मोदी और शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने और गुजरात के सरदार सरोवर पर बनने वाले स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार चीन के युवाओं को नौकरी देने का काम कर रही है. राहुल गांधी ने सरदार पटेल की मूर्ति को मेड इन चाइना बताया.

Advertisement

राहुल गांधी के बयान के बाद गुजरात में राजनीति गरमा गई है, राहुल के बयान पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि जो लोग सरदार पटेल को मिल रहे सम्मान से नाखुश हैं, वो ऐसे बयान दे रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जंयति के मौके पर इसी साल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश को समर्पित करने जा रहे हैं. विश्व कि सबसे ऊंची सरदार पटेल की इस प्रतिमा को लेकर 4000 मजदूर फिलहाल 24 घंटे काम कर रहे हैं. प्रतिमा का करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. ऐसे में प्रतिमा को मेड इन चाइना बताने पर राजनैतिक बवाल खड़ा हो गया है.

वहीं पीएम मोदी के लिए ये ड्रीम प्रोजेक्ट इसलिए भी है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी इस स्टैच्यू के जरिए खुद के विकास की छवि को और निखारना चाहते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट की नींव 2013 में रखी थी जो अब पांच साल में अब पूरा होने कि कगार पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement