गुजरात बीजेपी में सबसे बड़ा उलटफेर हो गया है. सीएम विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री का यूं विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा देना सभी को हैरान कर गया है. सवाल उठ रहा है कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी अब किसे गुजरात का मुख्यमंत्री बनाती है. अटकलें कई नामों पर हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल लगातार बीजेपी पर तंज कस रहे हैं. अब उन्होंने दावा कर दिया है कि अगस्त के महीने में बीजेपी और RSS ने एक सीक्रेट सर्वे करवाया था. उस सर्वे के बाद ही रुपाणी का इस्तीफा मांगा गया. ट्वीट में लिखा है कि अगस्त में आरएसएस और भाजपा का गुप्त सर्वे चौंकाने वाला था. कांग्रेस को 43% वोट और 96-100 सीट, भाजपा को 38% वोट और 80-84 सीट, आप को 3% वोट और 0 सीट, मीम को 1% वोट और 0 सीट और सभी निर्दलीय को 15% वोट और 4 सीट मिल रही थी.
विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद बीजेपी कल गुजरात के लिए नए सीएम का ऐलान कर सकती है. जानकारी मिली है कि दोपहर 2 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. उस बैठक में ही नए सीएम पर मंथन होगा और फिर ऐलान कर दिया जाएगा. कई नामों को लेकर चर्चा हो रही है लेकिन मंडाविया और नितिन पटेल को रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है.
विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद कई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इसी कड़ी में अब हार्दिक पटेल ने भी तंज कस दिया है. उन्होंने इसे सिर्फ जनता को गुमराह करने वाला फैसला बता दिया. ट्वीट किया- मुख्यमंत्री का इस्तीफ़ा गुजरात की जनता को गुमराह करने के लिए लिया गया फ़ैसला हैं। लेकिन असली परिवर्तन अगले वर्ष चुनावों के बाद आएगा, जब जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेंगी.
गुजरात बीजेपी में सबसे बड़े उलटफेर के बाद अब अटकलों का बाजार गर्म चल रहा है. बैठकों का दौर तो जारी है ही, दबी जुबान नए मुख्यमंत्री पर भी मंथन शुरू हो चुका है. अब इस बीच बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव, डिप्टी सीएम नितिन पटेल और दूसरे बड़े नेताओं को बीजेपी दफ्तर से बाहर जाते देखा गया है. दफ्तर में क्या फैसला हुआ, ये अभी साफ नहीं है.
लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल भी गुजरात की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. ऐसी खबर है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर उनके नाम पर भी मुहर लगाई जा सकती है. ऐलान तो कल विधायक दल की बैठक में होना है, लेकिन अब सीएम की रेस और ज्यादा दिलचस्प हो गई है. प्रफुल के अलावा मनसुख मंडाविया, नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रुपाला जैसे कई नामों पर भी चर्चा हो रही है.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया गुजरात पहुंच गए हैं. वे अभी बीजेपी के हेडक्वॉटर गए हैं. विधायक दल की बैठक से पहले उनका ऑफिस पहुंचना अटकलों के बाजार को गर्म कर रहा है. अभी के लिए नए सीएम के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है. उस रेस में मंडाविया को सबसे आगे माना जा रहा है. अब वे सीएम बनते हैं या नहीं, ये कल विधायक दल की बैठक में तय हो जाएगा.
खबर है कि आज शाम तक तमाम बीजेपी विधायक गांधीनगर पहुंच सकते हैं. रुपाणी के इस्तीफे के बाद अब नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होनी है. ऐसे में कल सुबह विधायक दल की बैठक संभव है. गृह मंत्री अमित शाह के गुजरात आने पर अभी सस्पेंस है.
विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद अब कहा जा रहा है कि आज रात ही विधायक दल की बैठक भी बुलाई जा सकती है. गुजरात बीजेपी मुख्यालय में ये बैठक होने जा रही है.सभी बीजेपी विधायकों को अहमदाबाद आने का फरमान सुना दिया गया है. इस बैठक में ही गुजरात के नए सीएम का ऐलान संभव है. अभी के लिए नितिन पटेल, मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला जैसे कई नामों पर चर्चा हो रही है.
विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा है कि बीजेपी पहले भी ऐसे एक्सपेरिमेंट करती रही है. सत्ता परिवर्तन करना कोई नई बात नहीं है. रुपाला ने ये भी जानकारी दी कि विजय रुपाणी द्वरा कोई अचानक से इस्तीफा नहीं दिया गया है. बल्कि तैयारी काफी पहले से चल रही थी और पार्टी ने काफी सोच-समझकर ये फैसला लिया है. उनके मुताबिक पांच साल का कार्यकाल छोटी बात नहीं होती.
विजय रुपाणी ने इस्तीफा देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने फैसले के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने कहा है कि वे अब बीजेपी संगठन में काम करना चाहते हैं. उन्होंने जेपी नड्डा को भी अपनी इच्छा के बारे में बता दिया है. उनकी इच्छा है कि अब वे बीजेपी को और ज्यादा मजबूत करने में अपना योगदान दे सकें.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनका यूं इस्तीफा देना सभी को हैरान कर गया है. कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले बीजेपी नेतृत्व परिवर्तन चाहती थी. ऐसे में अब किसी नए चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी है.