Advertisement

गुजरात: दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, कई पुलिसवाले भी घायल, 200 से अधिक पर केस

घटना की सूचना के बाद जिले के एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा. हालात को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को 2 राउंड हवा में फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस ने इस मामले में 200 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. 

दो गुटों में हुई मारपीट दो गुटों में हुई मारपीट
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • 200 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज
  • करीब छह पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं

ताऊते चक्रवात की वजह से गुजरात के समुद्री किनारे वाले इलाके में अभी लोग संभल भी नहीं पाएं थे तभी उना के नवाबंदर इलाके में दो गुटों के बीच जमकर पथराव और मारपीट की घटना सामने आ गई. इस घटना में करीब छह पुलिसकर्मी और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. 

घटना की सूचना के बाद जिले के एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा. हालात को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को 2 राउंड हवा में फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस ने इस मामले में 200 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. 

Advertisement

नवाबंदर इलाके में पोर्ट होने की वजह से ज्यादातर मछुआरे यहां अपनी बोट रखते हैं, लेकिन ताऊते चक्रावात की वजह से बोट को काफी नुकसान हुआ है. यहां पर बोट रखने की बात को लेकर दो गुटों में पहले तो झगड़ा शुरू, जो हिंसक झड़प में बदल गया. 

इस घटना में एएसपी ओम प्रकाश जाट, पीएसआई एचवी चुडासमा, राजू गढ़वी, प्रकाश चावड़ा घायल हुए हैं, जबकि एसपी राहुल त्रिपाठी के पैर में चोट आई है. इस पथराव में घायल लोगों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement