Advertisement

गुजरात विधानसभा में स्पीकर के खिलाफ कांग्रेस ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

संसदीय प्रक्रिया के मुताबिक स्पीकर को किसी भी एमएलए को तीन साल तक विधानसभा से सस्पेंड करने का अधिकार नहीं है. स्पीकर ज़्यादा से ज्यादा एक सत्र के लिए विधायक को सस्पेंड कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
गोपी घांघर/सना जैदी
  • अहमदाबाद,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

गुजरात विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस के नेता शैलेष परमार ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. स्पीकर राजेन्द्र त्रिवेदी ने इस अविश्वास प्रस्ताव पर अगले सात दिन में चर्चा करने का ऐलान किया है. कांग्रेस ने स्पीकर राजेन्द्र त्रिवेदी पर संसदीय प्रणाली के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाया है.

दरअसल, कांग्रेस और बीजेपी के बीच विधानसभा में हुई मारपीट को लेकर कांग्रेस विधानसभा में बार-बार ये कह रही है कि संसदीय प्रक्रिया के मुताबिक स्पीकर को किसी भी एमएलए को तीन साल तक विधानसभा से सस्पेंड करने का अधिकार नहीं है. स्पीकर ज़्यादा से ज्यादा एक सत्र के लिए विधायक को सस्पेंड कर सकते हैं. इसी बात को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच बातचीत हुई लेकिन बात ना बनने पर गुरुवार को विपक्ष कांग्रेस स्पीकर के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव लेकर आया.

Advertisement

गौरतलब है कि त्रिवेदी को बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने सर्वसम्मति से स्पीकर चुना था, लेकिन नवगठित सदन के पहले ही सत्र में त्रिवेदी को हटाने के लिए कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. विपक्षी दल विधानसभा के नियमों के तहत यह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement