Advertisement

गुजरात: कांग्रेस नेता का बयान, '2022 में बनी सरकार तो हटाएंगे शराबबंदी', महिलाओं की राय भी लेंगे

Liquor ban in Gujarat: गुजरात सरकार के राजस्व मंत्री राजेन्द्र त्रिवेदी ने पलटवार किया और कहा कि गुजरात 'गांधी का गुजरात' है. यहां शराबबंदी पर ढील नहीं हो सकती है.

भरत सिंह सोलंकी (ट्विटर) भरत सिंह सोलंकी (ट्विटर)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • गुजरात कांग्रेस के नेता भरत सोलंकी का बयान
  • भाजपा ने कहा कि शराबबंदी नहीं हटेगी

Liquor ban in Gujarat: गुजरात कांग्रेस (Gujarat congress) के वरिष्‍ठ नेता भरत सिंह सोलंकी (Bharat singh solanki) ने शराबंदी को लेकर बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि गुजरात में 2022 में कांग्रेस की सरकार (Gujarat Election 2022) बनती है तो शराबबंदी को हटाया जा सकता है. उनके इस बयान पर कांग्रेस पार्टी अब कठघरे में आ गई है. दरअसल, शराबबंदी को लेकर गुजरात सरकार पर कांग्रेस पार्टी कई बार सवाल खड़े कर चुकी है. 

Advertisement

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता के जरिए अहमदाबाद में राहुल गांधी क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया. इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी में भरत सिंह सोलंकी और गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने भी शिरकत की. इसी दौरान भरत सिंह सोलंकी ने 'शराबबंदी वाले गुजरात' में शराब को हटाने की बात की.

In the inaugural function of “RG Premier League” cricket tournament at ahmedabad with @INCGujarat president Shri @jagdishthakormp @LOPGuj Shri Sukhrambhai Rathwa and @INCIndia social media chairman @rohanrgupta pic.twitter.com/oEvHP8PZfz

— Bharat Solanki (@BharatSolankee) December 13, 2021

भरत सिंह सोलंकी ने इशारों-इ़शारों में कह दिया कि गुजरात में अवैध रूप से शराब बिकती है और जिस तरीके से शराब तस्‍कर भाजपा के साथ मिल-जुलकर पैसा कमाते हैं. इसकी जगह ये पैसा सरकार की तिजोरी में जाए पर इस बात का फैसला गुजरात की जनता तय करे.

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि गुजरात की जनता मिलकर ऐसा फैसला ले कि ठंडी के मौसम में लोगों को मजा आए'.  यानी कहीं न कही भरत सिंह सोलंकी शराबबंदी हटाने के समर्थन में दिखाई दिए. 

भरत सिंह सोलंकी यहीं नहीं रुके, उन्‍होंने कहा- 'देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी मानती थी यदि अमीर वर्ग के लोग अच्छी क्‍वालिटी की शराब पीते हैं तो उसमें कुछ गलत नहीं है. लेकिन गरीब वर्ग के लोग अपना पैसा शराब के लिए खर्च करें तो यह बात गलत है.

यदि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं की मंजूरी के बिना शराबबंदी नहीं हटाई जाएगी लेकिन महिलाएं शराबबंदी हटाने का समर्थन करती हैं तो आने वाले समय में कांग्रेस गुजरात से शराबबंदी हटाएगी.  

वहीं भरत सिंह के इस बयान पर गुजरात सरकार के राजस्व मंत्री राजेन्द्र त्रिवेदी ने पलटवार किया और कहा कि गुजरात "गांधी का गुजरात" है. यहां शराबबंदी पर ढील नहीं हो सकती है. लेकिन कांग्रेस के इस दावे के बाद 2022 के चुनाव में कांग्रेस को शराबबंदी से फायदा होगा या नुकसान,  ये देखना बेहद दिलचस्प होगा. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement