Advertisement

गुजरात विधानसभा से छठवें विधायक अरविंद लदानी का इस्तीफा, कांग्रेस छोड़कर जल्द BJP करेंगे जॉइन

अब तक कांग्रेस से चार, आम आदमी पार्टी से एक और अपक्ष से एक विधायक ने गुजरात विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं. गुजरात विधानसभा से छठवें विधायक के रूप में अरविंद लदानी ने इस्तीफा दिया है. वह कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में जल्द शामिल होंगे. बता दें कि 182 संख्या वाली गुजरात विधानसभा में अब 176 विधायक बचे हैं.

विधायक अरविंद लाडाणी ने गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को सौंपा इस्तीफा. विधायक अरविंद लाडाणी ने गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को सौंपा इस्तीफा.
अतुल तिवारी
  • गांधीनगर ,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

गुजरात कांग्रेस के एक और विधायक अरविंद लाडाणी ने गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी को इस्तीफा सौंप दिया है. गुजरात के माणावदर से कांग्रेस के विधायक अरविंद लाडाणी ने गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील के साथ बैठक के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया था. माणावदर विधानसभा गुजरात की पोरबंदर लोकसभा के तहत आती है. 

गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी को माणावदर विधानसभा के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद लाडाणी ने कहा, ‘मैंने क्षेत्र के विकास के लिए इस्तीफा दिया है. आने वाले दो दिनों में कार्यक्रम तय करके भाजपा जॉइन करूंगा. मैं भाजपा जॉइन करूं, ये मेरे विधानसभा के कार्यकर्ताओं की इच्छा थी. मैं माणावदर विधानसभा से फिर उप-चुनाव लडूंगा. सरकार में शामिल होने से मेरे क्षेत्र का विकास होगा. इस्तीफा देने का यही एकमात्र उद्देश्य है. कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए मुझे कोई पैसा नहीं दिया गया, न मेरे पास पैसा है, न मुझे पैसे की कोई जरूरत है.’

Advertisement

यह भी पढ़ें- हाइट- 3 फीट, वजन-18 किलो... छोटा कद और बड़े हौसले वाले गणेश के डॉक्टर बनने की कहानी

भाजपा के जवाहर चावडा को दी थी मात 

बता दें कि, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में अरविंद लाडाणी ने भाजपा के जवाहर चावडा को मात दी थी. अरविंद लाडाणी को अर्जुन मोढवाडिया का करीबी माना जाता है, जिन्होंने दो दिन पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर कल भाजपा जॉइन की है. सूत्रों की मानें, तो अभी आने वाले कुछ दिनों में कांग्रेस के कुछ और विधायक इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन कर सकते हैं.

बिधानसभा में बचे अब 176 विधायक 

अरविंद लाडाणी के इस्तीफा देने के बाद गुजरात विधानसभा में अब विधायकों की कुल संख्या 182 से घटकर 176 पर पहुंच चुकी है. आज की स्थिति में गुजरात विधानसभा से कांग्रेस के चार, आम आदमी पार्टी से एक और अपक्ष से एक विधायक ने इस्तीफा दिया है. 

Advertisement

इन नेताओं ने अब तक दिया इस्तीफा

कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा देने वालों में माणावदर से अरविंद लाडाणी के अलावा खंभात से चिराग पटेल, वीजापुर बैठक से सीजे चावडा और पोरबंदर बैठक से अर्जुन मोढवाडिया का नाम है. अरविंद के अलावा बाकी तीनों पूर्व विधायक भाजपा जॉइन कर चुके हैं. इन चारों के अलावा आम आदमी पार्टी के विधायक पद से वीसावदर से भूपत भायाणी और अपक्ष के वाघोडिया से धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने भी इस्तीफा दिया है.

अब विधानसभा में बची है यह स्थिति

बता दें कि 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा के साल 2022 में चुनाव हुए थे. उस वक्त भाजपा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए 156 सीटों पर जीत हासिल की थी. तब कांग्रेस को 17, आम आदमी पार्टी को 5, अपक्ष के 3 और सपा को 1 सीट मिली थी. विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद अब तक छह विधायक इस्तीफा दे चुके है.

इसके बाद गुजरात विधानसभा की मौजूदा स्थिति भाजपा के 156, कांग्रेस 13, आम आदमी पार्टी 4, अपक्ष 2 और सपा से 1 विधायक है. खाली हो चुकी छह विधानसभा सीटों के लिए लोकसभा चुनावों के साथ ही उप-चुनाव किए जाएंगे. हालांकि, सूत्रों की माने तो गुजरात से कुछ और विधायक भी आने वाले दिनों में इस्तीफा दे सकते है. ऐसे में इन आंकड़ों में फेरबदल की संभावना भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement