
गुजरात कांग्रेस के खंभालिया के विधायक विक्रम माडम का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में वो कांग्रेस के ही एक कार्यकर्ता को कह रहे हैं कि वो जल्द ही कांग्रेस छोड़ देंगे.
दरअसल, विक्रम माडम कांग्रेस में इतने सीनियर होने के बावजूद युवाओं को मिल रही अहम जगहों और खुद की पार्टी की अनदेखी से नाराज चल रहे हैं. विक्रम माडम ने अपने इस ऑडियो क्लिप में कहा, 'मैं जल्द ही कांग्रेस छोड़ सकता हूं. लेकिन जब कार्यकर्ता के जरिए उनसे पूछा गया कि क्या वो बीजेपी जॉइन करेंगे तब उन्होंने साफ शब्दों में इनकार कर दिया.'
गौरतलब है कि विक्रम माडम से पहले ही कांग्रेस के सौराष्ट्र के कोली नेता और विधायक कुवंरजी बावलिया ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. यही नहीं बीजेपी जॉइन करने के महज 4 घंटों में उन्हें बीजेपी की ओर से कैबिनेट मंत्री बना दिया गया. इससे पहले कांग्रेस के ही राजकोट में मुख्यंमत्री विजय रूपाणी के सामने चुनाव लड़ने वाले इंद्रनील राजगुरु ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस में लगातार सीनियर नेताओं की अनदेखी को लेकर नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं. बावजूद इसके कांग्रेस आलाकमान की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है.
बता दें कि 16-17 जुलाई को राहुल गांधी भी गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. ऐसे में विक्रम माडम का कहना है कि वो राहुल गांधी के गुजरात दौरे का इंतजार कर रहे हैं. तब ही पूरी छवि सुधरेगी. हालांकि जब उनसे ये पूछा गया कि आप बावलिया की तरह बीजेपी जॉइन करेंगे तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वो समाज की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं. अगर वो कांग्रेस छोड़ भी देंगे तब भी समाज की सेवा करेंगे. ऐसे में बीजेपी से जुड़ने का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता है.