Advertisement

गुजरात: शादी के तोहफे में हत्या की साजिश? हुआ बड़ा धमाका

नवसारी जिले के मीठांबरी गांव में हाल ही में एक शादी हुई थी. शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने परिवार के साथ बैठकर मिले हुए गिफ्ट देख रहे थे. दूल्हे ने हाथ में जैसे ही टेडी वियर उठाया तो उसमें विस्फोट हो गया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:45 AM IST
  • शादी में मिले गिफ्ट में हुआ विस्फोट
  • दूल्हा की एक आंख और एक हाथ खराब

गुजरात के नवसारी जिले में एक दूल्हा-दुल्हन को शादी में मिले गिफ्ट देखना भारी पड़ गया. दूल्हे ने अपने हाथ में जैसे ही टेडी बियर को पकड़ा, उसमें विस्फोट हो गया. इसमें दूल्हा समेत उसका तीन साल का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए. 

नवसारी जिले के मीठांबरी गांव में हाल ही में एक शादी हुई थी. शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने परिवार के साथ बैठकर मिले हुए गिफ्ट देख रहे थे. दूल्हे ने हाथ में जैसे ही टेडी वियर उठाया तो उसमें विस्फोट हो गया. इसमें दूल्हा और उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. दूल्हे की एक आंख पूरी तरह खराब हो गई और बाईं हाथ से कलाई अलग हो गई. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

12 मई को हुई थी शादी 

दूल्हे के ससुर ने बताया कि उनकी बेटी सलमा की शादी 12 मई को लतेश गावित नाम के युवक से हुई थी. मंगलवार को जब वो शादी में मिले गिफ्ट देख रहे थे, तभी धमाका हुआ और दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया. एक हाथ, एक आंख समेत उसके ऊपर का शरीर भी पूरी तरह जल गया. उसे इलाज के लिए नवसारी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुल्हन की बहन के प्रेमी ने दिया अंजाम 

उन्होंने बताया कि दुल्हन सलमा की बड़ी बहन के प्रेमी रहे राजू धसनुख पटेल ने एक आशा वर्कर के हाथों एक टेडी वियर जैसा इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट भेजा था. ये विस्फोट उसी में हुआ है. इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और परिवार के बयान पर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस को अंदेशा है कि राजू पटेल का लड़की के साथ पहले से प्रेम संबंध था, लेकिन उसने दूसरे लड़के से शादी करने की वजह से बदला लेने की भावना से इस वारदात को अंजाम दिया है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement