Advertisement

गुजरात: बापू द्वारा स्थापित गूजरात विद्यापीठ में गरबा सेलिब्रेशन को लेकर विवाद

गूजरात विद्यापीठ में नवरात्रि के दौरान वर्षों से पारंपरिक रीतिरिवाज अनुसार गरबा का आयोजन कर्मचारी और विद्यार्थियों द्वारा होता रहा है. लेकिन इस बार छात्रों का आरोप है कि गरबा के आयोजन के लिए मुख्य मैदान की मांग की गई तो मैनेजमेंट ने उन्हें धमकी दी. कुछ छात्रों ने जब विरोध किया तो उन्हें होस्टल से निकाल देने और उनके माता-पिता से शिकायत करने की भी धमकी मैनेजमेंट दी गई.

महात्मा गांधी द्वारा स्थापित गूजरात विद्यापीठ महात्मा गांधी द्वारा स्थापित गूजरात विद्यापीठ
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

अहमदाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्थापित गूजरात विद्यापीठ एक बार फिर विवादों में फंसती दिखाई पड़ रही है. कारण, यहां हर साल होने वाले पारंपरिक गरबा के आयोजन को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. विद्यार्थियों और कर्मचारियों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि गरबा के आयोजन के लिए जब मुख्य मैदान मांगा गया तो उन्हें मैदान देने से मैनेजमेंट ने इनकार कर दिया. साथ ही हॉस्टल से निकाल देने की धमकी भी देने का आरोप है.

Advertisement

बता दें कि गूजरात विद्यापीठ में नवरात्रि के दौरान वर्षों से पारंपरिक रीतिरिवाज अनुसार गरबा का आयोजन कर्मचारी और विद्यार्थियों द्वारा होता रहा है. लेकिन इस बार छात्रों का आरोप है कि गरबा के आयोजन के लिए मुख्य मैदान की मांग की गई तो मैनेजमेंट ने उन्हें धमकी दी. कुछ छात्रों ने जब विरोध किया तो उन्हें होस्टल से निकाल देने और उनके माता-पिता से शिकायत करने की भी धमकी मैनेजमेंट दी गई. हालांकि वाइस चांसलर ने आरोपों से इनकार कर दिया और कहा कि गरबा का आयोजन जारी है, सेलिब्रेशन पर रोक नहीं है.

वाइस चांसलर भरत जोशी की तरफ से कहा गया है कि गरबा के सेलिब्रेशन के लिए किसी को भी रोका नहीं गया है. गरबा का आयोजन विद्यापीठ में जारी है. भरत जोशी ने कहा कि कल रात देर तक वो खुद विद्यापीठ में उपस्थित थे और गरबा का आयोजन हुआ है. हालांकि उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि हर साल की तुलना में कल भीड़ कम दिखी, जिसकी वजह बताते हुए वाइस चांसलर ने कहा कि आज विद्यापीठ का 104वां स्थापना दिन है और पदवीदान समारोह का आयोजन भी है. जिसकी वजह से विद्यार्थी देर रात तो तैयारियों में व्यस्त थे, जिसके कारण गरबा में संख्या कम रही हो ऐसा हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement