Advertisement

गुजरात: PM मोदी की सुरक्षा में लगी थी सब-इंस्पेक्टर की ड्यूटी, गोली मारकर दी जान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केवडिया यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात प्रदेश पुलिस के एक उप निरीक्षक ने मंगलवार को अपने सहयोगी की सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली.

जवान ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली (फोटो-गोपी) जवान ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली (फोटो-गोपी)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 17 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

  • सहयोगी की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की

  • अपने दोस्त से रिवाल्वर मांगी थी फोटो खिंचाने के लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर गृह राज्य गुजरात के दौरे पर थे, जहां उन्होंने अपनी मां से आशीर्वाद लेने के साथ केवडिया में सरदार सरोवर बांध पर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी के इस दौरे से जुड़ी एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. केवडिया यात्रा के दौरान पीएम की सुरक्षा में तैनात गुजरात पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने अपने सहयोगी की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

अमरेली के पुलिस SP आर.डी ओजा ने बताया कि आत्महत्या करने वाले पुलिस उप निरीक्षक की पहचान एन.सी फिनाविया (29) के तौर पर की गई है. उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक नवसारी जिले में स्थानीय अपराध शाखा में तैनात थे और मंगलवार को केवडिया सर्किट हाउस के बाहर उन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था.

फिनाविया ने सुबह 10.30 बजे गोली मारकर आत्महत्या कर ली. ओजा ने नर्मदा जिले के केवडिया पुलिस थाने में इस घटना के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना उस वक्त हुई जब मोदी केवडिया के दौरे के दौरान स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास के क्षेत्र में निर्मित पर्यटक सुविधाओं का जायजा ले रहे थे.

फिनाविया ने अपने दोस्त एम.बी कोंकणी से हथियार के साथ तस्वीर लेने के लिए रिवाल्वर मांगी. लेकिन जैसे ही कोंकणी ने अपना रिवाल्वर फिनाविया को दिया, उसने सिर पर रखकर गोली मार ली.'' उन्होंने कहा कि फिनाविया की मौके पर ही मौत हो गई, उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement