Advertisement

कोरोना: इलाज के लिए 35 लाख का लिया लोन, पिता की मौत के बाद अब EMI में जा रही सैलरी

राजन भलाणी के पिता जयेश भलाणी की मौत कोरोना की वजह से हुई थी. 40 दिन गांधीनगर के दो अलग-अलग अस्पताल में रहने के बाद वो कोरोना के सामने जंग हार गए थे. इलाज के बाद अस्पताल ने जो बिल दिया उसे देख खुद राजन के पैरो तले ज़मीन खिसक गयी. 

देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीर) देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 05 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST
  • पिता की जान नहीं बच सकी, अब चुकानी पड़ रही EMI
  • कोरोना संकट में महंगे इलाज से लोग परेशान

कोरोना संकट में अस्पतालों के महंगे बिल ने मरीजों के परिजनों को इस कदर परेशान किया है कि पहले जहां वो अपनों के लिए अस्पताल के चक्कर काटते थे. वहीं, अब अस्पताल के बिल को लेकर बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. गांधीनगर के रहने वाले राजन भलाणी की आंखें आज भी नम हो जाती है, जब वो अपने पिता को याद कर उनकी तस्वीर को देखते हैं.

Advertisement

दरअसल राजन भलाणी के पिता जयेश भलाणी की मौत कोरोना की वजह से हुई थी. 40 दिन गांधीनगर के दो अलग-अलग अस्पताल में रहने के बाद वो कोरोना से जंग हार गए. इलाज के बाद अस्पताल ने जो बिल दिया उसे देख खुद राजन के पैरो तले ज़मीन खिसक गयी. 

राजन के पिता करीब 10 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहे और अस्पताल ने उन्हें वेंटिलेटर के लिए हर रोज 50 हज़ार चार्ज किया. दवाई और इन्जेक्शन के चार्ज के नाम पर प्रतिदिन 75 हज़ार के आसपास वसूला. अस्पताल का टोटल बिल 18 लाख रुपये का हुआ जबकि इंजेक्शन और दवाई बहार से लाने का बिल 15 लाख.

इसपर भी क्लिक करें- गुजरात: उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल बोले, अंधविश्वास के चलते भी लोग नहीं लगवा रहे वैक्सीन
 
राजन भालाणी सबसे ज़्यादा परेशान इस बात से थे कि अस्पताल हर रोज उन्हें बिल थमा रहा था. यहां तक कि रेमडेसिविर, टोसिलोजुम्बे, ब्लड प्लाजमा, ये सारी चीज़ें का इंतेजाम उन्होंने पिता को बचाने के लिए किया. जिसके लिये उन्होंने बैंक से खुद के ओवरड्राफ्ट पर करीब 35 लाख का लोन लिया ताकी इलाज के लिए पैसे उधार देने वालों का कर्ज चुकाया जा सके. 

Advertisement

आज हालात ये है कि जो भी तनख्वाह आती है वो सीधा ईएमआई में चली जाती है. राजन अब यही चाहते है कि सरकार कोई ऐसी पॉलिसी बनाए जिससे अस्पताल मरीज़ों से इतने पैसे ना वसूल करे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement