
देश में 26/11 जैसे सीरियल ब्लास्ट की धमकी देने वाले एक आरोपी को गुजरात सायबर सेल और एटीएस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने सरकारी एजेंसियों को 6 मार्च को ई-मेल भेजा था. इसमें उसने धमकी दी थी कि 26/11 की तरह सीरियल ब्लास्ट किए जाएंगे. इसके बाद सतर्क हुई गुजरात साइबर सेल और एटीएस ने कार्रवाई शुरू कर दी.
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से एटीएस की टीम धमकी देने वाले शख्स की तलाश में उड़ीसा तक पहुंच गई और उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की शिनाख्त जावेद अंसारी के रूप में हुई है. वह कार पेंटिंग और पॉलिशिंग का काम करता है. जावेद ने धमकी भरे ई-मेल में यह दावा भी किया था कि ब्लास्ट के लिए आतंकी तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- अपार्टमेंट के स्विमिंग पूल में डूबा मासूम, दर्दनाक मौत ने लोगों को झकझोर दिया
जावेद को गिरफ्तार करने के बाद एटीएस अब उससे पूछताछ कर रही है. यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि उसके साथ और लोग भी शामिल ते या नहीं. इसके बारे में अभी जांच चल रही है. एटीएस की टीम जावेद की पूरी कुंडली खंगाल रही है.
लश्कर के आतंकियों ने दहला दिया देश
बताते चलें कि मुंबई में 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए लश्कर के 10 आतंकियों ने दहला दिया था. उस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा घायल हुए थे. पाकिस्तान से लश्कर के आतंकी एक नाव के सहारे समुद्र के रास्ते मुंबई पहुंचे थे. कई जगहों पर अपनी दशहत और क्रूरता के निशान छोड़े थे.
शुरू में किसी को अंदाजा नहीं था कि मुंबई में इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ है. समय बीतने के साथ शहर में अफरा-तफरी और डर का माहौल बन गया. पूरा देश इस हमले के बाद सकते में आ गया था. इस हमले में सिर्फ एक ही आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा जा सका था. बाकी के सभी आतंकी ढेर कर दिए गए थे. हालांकि, आतंकियों को मार गिराने की जद्दोजहद चार दिनों तक चली थी.