Advertisement

गुजरात: अच्छे कपड़े और चश्मा पहनने पर दलित की पिटाई, बचाने आई मां को भी पीटा, 7 के खिलाफ FIR

गुजरात में एक हैरान करने वाला मामला आया है. यहां ऊंची जाती के लोगों पर अच्छे कपड़े और चश्मा पहनने पर दलित की पिटाई करने का आरोप लगा है. पुलिस ने मामले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि, अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • बनासकांठा,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

गुजरात के बनासकांठा जिले में अच्छे कपड़े और चश्मा पहनने पर एक दलित शख्स की पिटाई करने का मामला सामने आया है. दबंगों पर पीड़ित को बचाने आई उसकी मां के साथ भी मारपीट करने का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में ऊंची जाति के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार की रात बनासकांठा जिले की पालनपुर तालुका के मोटा गांव में हुई. हमले में घायल शख्स जिगर शेखलिया और उसकी मां का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Advertisement

जान से मारने की धमकी भी दी

शिकायत में कहा गया है कि मंगलवार सुबह पीड़ित अपने घर के बाहर खड़ा था. इस दौरान सात आरोपियों में से एक उसके पास आया. उसने पीड़ित को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने पीड़ित से कहा,'इन दिनों बहुत ऊंचा उड़ रहा है.'

पीटने के बाद डेयरी के पीछे खींचा

पीड़ित ने पुलिस को बताया,'उस रात पीड़ित गांव के मंदिर के बाहर खड़ा हुआ था. तभी राजपूत समाज के 6 आरोपी उसके पास आए. आरोपी लाठियों से लैस थे.' उन्होंने पूछा,' नए कपड़े क्यों पहने हैं और चश्मा क्यों लगाया है?' इसके बाद आरोपियों ने उसकी पिटाई की और उसे डेयरी पार्लर के पीछे खींच लिया.

बचाने आई मां के कपड़े फाड़े

पीड़ित से मारपीट के दौरान जब उसकी मां उसे बचाने आईं तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने उनके कपड़े भी फाड़ दिए. मामले में सात आरोपियों के खिलाफ दंगा, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने, चोट पहुंचाने और अपमानजनक भाषा का उपयोग करने के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत भी एफआईआर की गई है. हालांकि, अभी तक इस घटना के संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

आगरा में भी सामने आई थी घटना

हाल ही में 4 मई को उत्तर प्रदेश के आगरा में दलित बेटी की बारात में मारपीट का मामला सामने आया था. हंगामे के दौरान दबंगों ने दूल्हे को घोड़े से उतार लिया था और बारात में आई महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ भी की थी. मामले में दुल्हन की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी. 

दबंगों ने बीच रास्ते रोक ली थी बारात

आगरा की जाटव बस्ती में रहने वाली एक लड़की की शादी थी. रात साढ़े ग्यारह बजे बारात राधा कृष्ण मैरिज हॉल जा रही थी. दूल्हा घोड़ी पर सवार था. बाराती नाच रहे थे. आरोप है कि इस दौरान ही रास्ते में दबंगों ने बारात रोक ली और दूल्हे और बारातियों को जाति सूचक शब्द कहते हुए अपमानित किया. 

घोड़ी पर बैठने की हिम्मत कैसे हुई?

बाराती जब मैरिज हॉल पहुंच गए तो दबंग युवक भी वहां आ गए और बारात में आई युवतियों से छेड़छाड़ करने लगे. जाटव समाज के युवकों के साथ दबंगो ने मारपीट भी की. आरोप है कि दबंगों ने यह भी कहा कि हमारे सामने तुम्हारी घोड़ी पर बैठकर बारात निकालने की हिम्मत कैसे हुई?

(रिपोर्ट- धनेश परमार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement