Advertisement

गुजरात के हीरा कारोबारी ने इस बार कर्मचारियों को गिफ्ट में दीं 1200 कारें

हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स के मालिक सावजीभाई ने 2013 में इस ट्रेंड की शुरुआत की थी जब उन्होंने अपने 1260 कर्मचारियों को गाड़ी गिफ्ट में दी थी. नए साल के बोनस के रुप में कुल 1200 डेटसन रेडी देने का ऐलान किया

गुजरात व्यापारी ने गिफ्ट की 1200 गाड़ियां गुजरात व्यापारी ने गिफ्ट की 1200 गाड़ियां
लव रघुवंशी
  • अहमदाबाद,
  • 31 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

गुजरात के हीरा व्यापारी सावजीभाई ढोलकिया ने एक बार फिर दिल खोलकर अपने कर्मचारियों को गिफ्ट दिया है. न्यू ईयर बोनस के रूप में सावजीभाई ने कर्मचारियों को 1200 कारें गिफ्ट की हैं. इस बार उन्होंने डेटसन रेडी गो कारें बांटी हैं. बता दें कि पिछले कुछ साल से दिवाली और नए साल के मौके पर सावजीभाई अपने कर्मचारियों को भारी-भरकम गिफ्ट-बोनस देते आएं हैं.

Advertisement

 

तीन साल पहले शुरू की थी कार-घर गिफ्ट करने की परंपरा
हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स के मालिक सावजीभाई ने 2013 में इस ट्रेंड की शुरुआत की थी जब उन्होंने अपने 1260 कर्मचारियों को गाड़ी गिफ्ट में दी थी. नए साल के बोनस के रुप में कुल 1200 डेटसन रेडी देने का ऐलान किया और डेटसन की ओर से एक दिन में ही 650 गाड़ियों को डिलिवरी कर दी है.

 

गिफ्ट की गई गाड़ियों में सभी गाड़ियों के चारों ओर तिरंगे रंग के रंगों से कवर किया गया है.

 

हालांकि यहां पर एक पेंच है ढोलकिया ने सभी गाड़ियों को 5 साल के लोन पर खरीदा है, अगर कोई भी कर्मचारी इन 5 वर्षों में कंपनी को छोड़ता है तो कंपनी उसकी गाड़ी कई ईएमआई देनी बंद कर देगी.

 

कौन हैं सावजीभाई
सावजीभाई धोलकिया वैसे तो सूरत और सौराष्ट्र में सवजीकाका के नाम से जाने जाते हैं. गुजरात के दुधाला गांव के रहने वाले सवजीभाई ने 1977 में 12.50 रुपये लेकर अमरेली से सूरत आये थे. सूरत में सवजीभाई ने 1977 में बतौर हीराधीश अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी. और उस वक्त महीने में उन्हें 169 रुपये पगार के तौर पर मिलते थे. जिस कंपनी में वो काम करते थे उसी कंपनी के मालिक बन गए हैं. उनकी हीरा और टेक्सटाईल की इंडसट्रीज हैं और तकरीबन 5500 से ज्यादा कर्मचारी यहां काम करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement