Advertisement

गुजरात के डॉक्टर ने बनाया रिकॉर्ड... 62 साल की उम्र में 175वीं बार डोनेट किया ब्लड, पहली बार 18 की उम्र में किया था रक्तदान

गुजरात के डॉक्टर हेमंत सरैया ने रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 62 साल की उम्र में 175वीं बार ब्लड डोनेट किया है. वे अहमदाबाद में स्थित गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में कंसलटेंट प्लास्टिक सर्जन के तौर पर कार्यरत हैं. उन्होंने पहली बार 18 साल की उम्र में ब्लड डोनेट किया था.

रक्तदान करते डॉक्टर हेमंत सरैया. रक्तदान करते डॉक्टर हेमंत सरैया.
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में स्थित गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में कंसलटेंट प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर हेमंत सरैया ने 175वीं बार ब्लड डोनेट किया है. डॉक्टर सरैया ने पहली बार 18 साल की उम्र में ब्लड डोनेट किया था. अब उनकी उम्र 62 साल की हो चुकी है. आजतक से बात करते हुए डॉक्टर सरैया ने कहा कि 1978 में जब सूरत में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की थी, तब मुझे अपना ब्लड ग्रुप AB+ होने की जानकारी हुई थी. उस वक्त कॉलेज के एक कर्मी को AB+ ब्लड की जरूरत थी. मुझे पता चलने पर ब्लड डोनेट करने गया था.

Advertisement

डॉक्टर ने कहा कि तब मेरा वजन मात्र 42 किलोग्राम था और उम्र पूरी 18 साल नहीं थी. डॉक्टर सरैया ने कहा कि उस वक्त ब्लड डोनेशन के लिए लोगों में जागरूकता नहीं थी. लोग ब्लड डोनेट करने से डरते भी थे. ऐसे में मरीज का जीवन बचाने के लिए तब मेरा ब्लड लिया गया था और मरीज का जीवन बचाया जा सका था. उसके कुछ महीनों बाद फिर ऐसा ही वाकया हुआ था और तब भी मैंने ब्लड डोनेट किया था, जिसके बाद से लगातार ब्लड डोनेट करने की प्रेरणा मिली.

पिछले 20 साल से जीसीआरआई में ब्लड डोनेशन

डॉक्टर हेमंत सरैया कहते हैं कि 175वीं बार ब्लड डोनेट करने वाले वह दुनिया के पहले प्लास्टिक सर्जन हैं. जब तक तंदुरुस्त रहेंगे, वह ब्लड डोनेट करते रहेंगे. शुरू में डॉक्टर हेमंत ने अलग-अलग ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट किया, लेकिन साल 2004 से यानी पिछले 20 साल से वे गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में बतौर कंसलटेंट सर्जन के तौर पर जुड़े और कैंसर के मरीजों का इलाज कर रहे हैं. तब से जीसीआरआई में ही ब्लड डोनेट करते रहे हैं. अब तक 80 से अधिक बार वे जीसीआरआई में ही ब्लड डोनेट कर चुके हैं.

Advertisement

परिवार में से भाई, पत्नी, बेटा साले ने प्रेरित होकर किया है ब्लड डोनेट

डॉक्टर हेमंत सरैया कहते है कि, उनसे प्रेरित होकर उनके परिवार के कई सदस्यों ने ब्लड डोनेट करने की शुरुआत की है. डॉक्टर सरैया के छोटे भाई ने अब तक 50 से अधिक बार, उनकी पत्नी और बेटे ने 20 से अधिक बार तो बड़े साले ने भी 100 से अधिक बार ब्लड डोनेट किया है. डॉक्टर सरैया कहते हैं कि लोग ब्लड डोनेट करने से डरते हैं और कहते हैं कि कमजोरी आ जाती है, लेकिन मेरा अनुभव रहा है कि ऐसा कुछ नहीं होता. हर बार ब्लड डोनेट करके मैंने काम किया है. बतौर डॉक्टर ऑपरेशन करता हूं और दिन में 12 घंटे तक काम करता रहता हूं.

हर कोई जीवन में 25 बार ब्लड डोनेट करे : डॉक्टर सरैया

डॉक्टर हेमंत कहते हैं कि एक यूनिट ब्लड डोनेट करने से तीन मरीजों की मदद हो जाती है तो हर कोई 18 साल की उम्र से ब्लड डोनेट करे और कोशिश करे कि जीवनकाल में 25 बार ब्लड डोनेट हो पाए. ब्लड डोनेट करने से कैंसर समेत कई जरूरतमंद लोगों को मदद हो पाती है. एक रिसर्च के मुताबिक, ब्लड डोनेट करने वाले लोगों में हार्ट अटैक का खतरा बहुत कम हो जाता है.

Advertisement

ब्लड डोनेट से कैंसर मरीजों की हो पा रही मदद

अहमदाबाद के सिविल कैंपस स्थित जीसीआरआई के डायरेक्टर डॉक्टर शशांक पंड्या ने कहा कि हमारे प्लास्टिक कंसलटेंट डॉक्टर सरैया ने 175वीं बार ब्लड डोनेट किया. ये हमारे लिए आनंद का बात है. 20 साल से डॉक्टर हेमंत सरैया कैंसर के मरीजों का इलाज जीसीआरआई में कर रहे हैं. मरीजों के लिए वो लगातार ब्लड डोनेट करते रहे हैं. डॉक्टर पंड्या ने कहा कि सिविल कैंपस स्थित जीसीआरआई में पूरे गुजरात से कैंसर के मरीज आते हैं. इसके अलावा यूपी, एमपी, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, आसाम से ल्यूकेमिया समेत कैंसर के मरीज इलाज के लिए आते हैं. ऐसे मरीजों को प्लेटलेट्स देने की जरूरत रहती है.

लोकल मरीजों को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर वे अपने करीबी को बुलाकर ब्लड डोनेट करवा सकते हैं, लेकिन राज्य के अन्य जिलों और दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों के लिए अपने स्वजन को यहां लाकर ब्लड डोनेट करवाना मुश्किल रहता है. ऐसे में डोनर के लिस्ट से हम ब्लड डोनेट करवाकर मदद करते हैं.

कौन लोग ब्लड डोनेट नहीं कर सकते? डॉक्टर ने बताया

जीसीआरआई के डायरेक्टर डॉक्टर शशांक पंड्या ने कहा कि जीसीआरआई में हर साल 50,000 यूनिट की जरूरत रहती है. 17,000 यूनिट ब्लड हमें हमारे वालेंटियर से प्राप्त हो जाता है, बाक़ी के यूनिट के लिए हम कैंप का आयोजन करते हैं.

Advertisement

गर्मी में ब्लड डोनेशन में बहुत दिक्कत होती हैं. लोगों में जागरूकता होगी तो मरीजों के लिए आसानी हो सकेगी. ब्लड डोनेट करने के लिए व्यक्ति का 18 साल का होना जरुरी है और 65 साल की उम्र तक ब्लड डोनेट किया जा सकता है. व्यक्ति का वजन 45kg से अधिक होना चाहिए. प्रति तीन महीने पर ब्लड डोनेट किया जा सकता है, लेकिन जिन्हें विषैला पीलिया, कैंसर या हार्ट की बीमारी हो, ऐसे लोग ब्लड डोनेट नहीं कर सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement