Advertisement

गुजरातः आयुष्मान योजना के लालच में फर्जी एंजियोप्लास्टी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, 4 अन्य आरोपी फरार

गुजरात के अहमदाबाद में आयुष्मान योजना के फायदे के लालच में 19 मरीजों की फर्जी एंजियोप्लास्टी करने और 7 मरीजों को स्टंट डालने वाले प्राइवेट अस्पताल पर अब एक्शन जारी है. दो मरीजों की मौत के बाद पुलिस ने अस्पताल के चेयरमैन, सीईओ, डायरेक्टर समेत डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

आयुष्मान योजना के लालच में फर्जी एंजियोप्लास्टी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर) आयुष्मान योजना के लालच में फर्जी एंजियोप्लास्टी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अतुल तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में आयुष्मान योजना के फायदे के लालच में 19 मरीजों की फर्जी एंजियोप्लास्टी करने और 7 मरीजों को स्टंट डालने वाले प्राइवेट अस्पताल पर अब एक्शन जारी है. दो मरीजों की मौत के बाद पुलिस ने अस्पताल के चेयरमैन, सीईओ, डायरेक्टर समेत डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं, ऑपरेशन करने वाले कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

Advertisement

दरअसल, अहमदाबाद की निजी अस्पताल द्वारा महेसाणा जिले में कड़ी तालुका के बोरीसणा गांव में रहने वाले 19 लोगों की एक साथ एंजियोग्राफी और इनमें से 7 लोगों की एंजियोप्लास्टी करने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई थी. अस्पताल ने मरीजों के परिजनों को बिना बताए ये कदम उठाया था. 

ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

अहमदाबाद के वस्त्रापुर पुलिस ने एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी करने वाले कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रशांत वझीरानी को गिरफ्तार कर लिया है. ख्याति मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन कार्तिक पटेल, सीईओ चिराग राजपूत, डायरेक्टर राजश्री कोठारी और डॉक्टर संजय पटोलिया फरार है. पुलिस ने गिरफ्तार किए हुए डॉक्टर प्रशांत वझीरानी की बात करें तो ख्याति अस्पताल के अलावा अहमदाबाद के आनंदनगर में डॉक्टर प्रशांत अपना निजी क्लीनिक भी चलाते थे.

अस्पताल के चेयरमैन कार्तिक पटेल अभी ऑस्ट्रेलिया में होने की बात सामने आ रही है. कार्तिक पटेल अस्पताल के अलावा शैक्षणिक संस्था के साथ रियल एस्टेट का भी कामकाज करते है. अस्पताल के सीईओ चिराग राजपूत कल तक अहमदाबाद में थे अब फरार हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात: आयुष्मान योजना के लालच में अस्पताल ने 19 मरीजों की कर दी एंजियोग्राफी, दो की मौत

जांच में क्या सामने आया

गुजरात सरकार की तरफ से जांच कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश मेहता द्वारा अहमदाबाद के वस्त्रापुर पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, ख्याति मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रशांत वझीरानी, अस्पताल के चेयरमैन कार्तिक पटेल, सीईओ चिराग राजपूत, डायरेक्टर राजश्री कोठारी और डॉक्टर संजय पटोलिया ने मिलकर आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्थिक लाभ लेने के गलत इरादे से षडयंत्र रचा. मरीजों की वास्तविक और सही शारीरिक स्थिति नहीं बताकर मरीजों को स्टेंट लगाने और एंजियोग्राफ़ी - एंजियोप्लास्टी करने के लिए गलत तरीके से कंसेंट फॉर्म पर हस्ताक्षर लिए. 

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, ख्याति मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा कड़ी के बोरीसणा गांव में मेडिकल चेकअप के नाम पर एक कैंप लगाया गया था. इस कैंप में 90 लोगों की जांच की गई थी. आरोप है कि 19 लोगों को ख्याति मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आगे की जांच के लिए अहमदाबाद स्थित हॉस्पिटल में आने के लिए कहा गया था. दो दिन पहले ही 19 मरीजों को हॉस्पिटल में लाने के लिए गाड़ी भेजी गई थी.

आरोप है कि हॉस्पिटल पहुंचे मरीजों की जांच के नाम पर एंजियोग्राफी कर दी गई. यही नहीं 7 लोगों को स्टेंट भी लगा दिया गया. ख्याति मल्टी स्पेशलिटी के डॉक्टरो ने इसके लिए सभी 19 लोगों के परिवार को कुछ भी बताना मुनासिब तक नहीं समझा. परिवार को एंजियोग्राफी और स्टेंट लगाने के बारें में कोई जानकारी तक नहीं दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement